Doctor Verified

नाक में कुछ फंस जाए तो कैसे निकालें? जानें कुछ सुरक्षित तरीके

अगर आपके या किसी छोटे बच्चे के नाक में कुछ फंस जाता है, तो आपको उसे बाहर निकालते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई परेशानी न हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
नाक में कुछ फंस जाए तो कैसे निकालें? जानें कुछ सुरक्षित तरीके


कभी-कभार जब हमारे नाक में कुछ फंस जाता है तो हम बहुत बेचैनी महसूस करते हैं और जल्द से जल्द उस चीज को नाक से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। आम तौर पर बच्चों में ऐसा अधिक होता है और वह खेलते समय किसी कागज के टुकड़े, रुई, किसी बीज या अन्य छोटी मोटी चीजों को अपने नाक में फंसा लेते हैं। अगर आपके या बच्चे के साथ भी ऐसा होता है तो आपको उनके नाक से तुरंत उस चीज को बाहर निकाल देना चाहिए ताकि बच्चा सुरक्षित रहे और उसके आंतरिक शरीर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। शाह क्लिनिक के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय शाह के मुताबिक नाक में किसी वस्तु का फंस जाने की संभावना बच्चों में या मानसिक रोगियों में अधिक होती है। अधिकतर नाक में फंस जाने वाली चीजों में कंकड़, मोती, बीज, कागज, बटन या कभी-कभार कीड़ा भी हो सकता है। जब नाक में कुछ भी फंसता है तो उसे नेसल स्पैकुलम की सहायता से देखा जा सकता है मैग्नेट,बटन या बैटरी को तो फौरन निकाल देना चाहिए क्योंकि इससे नाक को हानि पहुंच सकती है। आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में आप कैसे बच्चे को या किसी व्यक्ति को राहत लेने में मदद कर सकते हैं।

nose

नाक में फंसी चीज निकालने के लिए इन चीजों को पड़ेगी जरूरत (Things Needed To Remove Foreign Body)

  • एक कुर्सी जिस पर सिर आराम से रखा जा सके या हेड रेस्ट वाली कुर्सी।
  • ऐसी वस्तु जो पर्याप्त रोशनी दे सके या फिर एक शीशा। फोन की फ्लैश लाइट भी काम करेगी।
  • ग्लव्स, मास्क
  • टॉपिकल एनेस्थेटिक।
  • रूई ताकि एंटीसेप्टिक को आसानी से अप्लाई किया जा सके।
  • नेसल स्पैकुलम

इसे भी पढ़ें - ऑफिस के कॉमन कप में पीते हैं चाय-कॉफी तो हो सकते हैं बीमार, जानें कैसे बरतें सावधानी

नाक में फंसी चीज बाहर निकालने का तरीका (Tips To Remove Foreign Body)

  • सबसे पहले मरीज को नाक से सांस बाहर छोड़ने को बोलें और ऐसा वह जितनी तेजी से और ज़ोर से करेंगे उतना जल्दी फंसा हुआ टुकड़ा बाहर निकल सकेगा।
  • अगर ऐसी स्थिति में नाक बह रहा है तो आप मरीज के नाक को प्रेस करें। ताकि फंसा हुआ और अंदर न जा सके और उनके नाक से म्यूकस भी बाहर निकल सके।
  • नाक को सूजन से और अधिक सेंसिटिविटी से बचाने के लिए आप डॉक्टर या ओवर द काउंटर पर उपलब्ध टॉपिकल एनिस्थेटिक लगाएं।
  • एनिस्थेटिक के प्रभाव सामने आने का 3 से 5 मिनट तक इंतजार करें। अगर अभी भी नाक काफी गंभीर है तो इस पर एक परत और अप्लाई कर लें।
  • मरीज के नाक में अपनी आगे वाली उंगली की सहायता से नसल स्पैकुलम अप्लाई करें। यह मरीज के नाक और मुंह के विरुद्ध होना चाहिए और उसका हैंडल जमीन के समानांतर होना चाहिए।
  • अब धीरे धीरे स्पैकुलम को खोलने की कोशिश करें। अब मरीज के नाक की ओर फ्लैश लाइट जला कर देखें कि कहीं म्यूकस आदि और तो नहीं है। अगर है तो उसे बाहर निकाल दें ताकि आगे का रास्ता साफ हो सके।
  • अब नाक में स्पैकुलम खुलने के बाद अंदर फंसे हुए पदार्थ को इसमें उलझा लें और बाहर निकाल लें।

इन बातों का रखें ध्यान (This Things Should Be Keep In Mind While Removing Foreign Body)

  • नसल स्पैकुलम को केवल तब ही खोलें जब आपको उसका प्रयोग अच्छे से करना आता है। अन्यथा इसका गलत प्रयोग करने से मरीज के नाक को और अधिक नुकसान पहुंच सकता है।
  • अगर आपसे एक बार में ही अंदर फंसा हुआ पदार्थ बाहर नहीं निकल रहा है तो बार बार प्रयास न करें बल्कि डॉक्टर के पास ही जाएं। बार बार प्रयास करने से बिना वजह और अधिक ट्रॉमा यानी परेशानी पैदा होगी।
  • नाक में फंसी वस्तु न निकालें तो क्या परेशानी हो सकती है
  • नाक से काफी खून निकल सकता है।
  • नाक के अंदरूनी हिस्सों को भी चोट आ सकती है।

इसे भी पढ़ें - पानी की बोतल रेगुलर साफ न करने से हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें कैसे बन सकते हैं आप बीमार

अगर आपके या बच्चे की नाक में कुछ लोहे का या फिर कोई मैग्नेट आदि फंस जाता है तो उसे तुरंत बाहर निकाल देना आवश्यक होता है। अगर आप ऐसा समय से नहीं करते हैं तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और नाक में काफी गंभीर चोट भी आ सकती है। अगर आप उनके नाक से वह चीज नहीं निकाल पा रहे हैं तो बार बार ट्राई करने और असफल होने की बजाए डॉक्टर के पास ही चले जाना बेहतर होगा।

Read Next

सिगरेट छोड़ने के बाद तनाव, बेचैनी और चिड़चिड़ापन हैं 'स्मोकर्स फ्लू' का संकेत, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer