हमारे जीवन में पानी की अहमियत से तो आप परिचित होंगे ही। आप यह भी जानते होंगे कि चाहे गर्मी हो या सर्दी पानी हमारे शरीर के लिए कितना आवश्यक है। हम इस पानी को पीने के लिए हम बोतलों का प्रयोग करते हैं। लेकिन जब बात बोतल की सफाई की आती है तो हम लापरवाह हो जाते हैं और इस बात की गंभीरता या उसकी गहराई को न समझते हुए महीनों तक बिना धोए उसी बोतल में पानी पीते रहते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर हम बोतल को साफ नहीं करते हैं तो वह अंदर से काफी सारे बैक्टीरिया और बीमारियों का घर बन सकती है। अगर हम उसी में से पानी पीते हैं तो हमें कितना नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानते हैं कि पानी की बोतल साफ न करने से क्या परेशानियां हो सकती हैं।
1. बोतल से आ सकती है काफी गंदी स्मेल
अगर आप पानी की बोतल को साफ सुथरा नहीं रखते हैं और उसमें बैक्टीरिया और फफूंद आदि लगना शुरू हो जाता है। तो संभावना यह है कि इस बोतल से काफी गंदी बदबू आनी शुरू हो सकती है। इस स्मेल से बचने के लिए आपको बैक्टीरिया और फफूंद को बोतल से हटाना होगा और आगे से अपनी बोतल के हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा।
इसे भी पढ़ें - ज्यादा कान साफ करने से भी हो सकता है इंफेक्शन का खतरा, जानें कब और कैसे साफ करें कान
टॉप स्टोरीज़
2. बैक्टीरिया की बायो फिल्म बननी हो सकती है शुरू
अगर आप बोतल को समय समय पर नहीं साफ करते हैं तो इससे आपकी बोतल के अंदर बैक्टीरिया की एक पतली पतली परत बननी शुरू हो जाती है। जिसे हम बायो फिल्म कहते हैं। जैसे ही हम इस बायो फिल्म वाली बोतल से मुंह लगा कर पानी पीते हैं तो इसका अर्थ है वह सारे बैक्टीरिया हमारे शरीर के अंदर जाते जा रहे हैं। जिससे हमें इंफेक्शन हो सकता है और काफी सारी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है।
3. फफूंद लगने का रिस्क
अगर आप बोतल को काफी समय तक बिना धोए रखते हैं तो आपको उसकी बोतल और उसके मुंह के आस पास एक बार अपनी नजरें जरूर डालनी चाहिएं। हो सकता है वहां काफी सारी फफूंद जमा हो गई हो। अगर आप इस फफूंद को देखते हैं तो सबसे बेस्ट तो यही रहेगा कि आप उस बोतल का प्रयोग न करें और अगर आप उस बोतल का प्रयोग करना भी चाहते हैं तो उसे किसी स्क्रबर की मदद से अच्छे से धो लें ताकि सारी फफूंद उतर सके। पानी की बोतल के साथ ही कपड़ों को भी फफूंद से बचाना चाहिए।
पानी की बोतल का सहा सफाई कैसे करें
हो सकता है आप डिश वॉशर में बर्तन साफ करते हों और बोतल को भी उसी में साफ करने की सोच रहे हों। लेकिन कई बोतल केवल हाथ से धोने की होती हैं और अगर आप उन्हें डिश वॉशर में डालते हैं तो वह अच्छे से साफ भी नहीं होती हैं। इसलिए बोतल के धोने के तरीके के बारे में जरूर जान लें।
1. गर्म पानी और साबुन डालें
बोतल के सभी भागों को साफ करने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म कर लें। उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट मिला लें। अब पानी को अच्छे से मिलाएं और बोतल को उसके अंदर डाल दें। गर्म पानी की मदद से बोतल के अंदर की सारी चिकनाई और बैक्टीरिया आदि उतर जाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें - क्या आपको भी बीच रात में लगती है भूख? डॉक्टर से जानें देर रात में भूख का कारण और खाना खाने के नुकसान
2. बोतल के सभी हिस्सों को खोलकर अलग-अलग सफाई करें
बोतल धोने के लिए आपको उसके हर भाग की अच्छे से सफाई करनी होगी। इसके लिए बोतल का ढक्कन और अगर उसके अंदर स्ट्रा आदि है तो सभी चीजों को अलग अलग कर लें और हर एक चीज की अलग अलग सफाई करें। बोलत को साफ न करने से कई समस्याएं भी हो सकती हैं।
अपनी बोतल को धोने के बाद पूरी तरह से सुखाना भी काफी जरूरी होता है। आपको हर दो से तीन दिन के बीच अपनी बोतल को साफ करते ही रहना चाहिए।