Mouth Ulcer Home Remedies : पेट में कब्ज व खाने की गलत आदतों के कारण अक्सर लोगों मुंह में छालों की समस्या होने लगती है। यह एक आम समस्या है, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन, इस समस्या को आप घरेलु उपायों से दूर कर सकते हैं। मुंह से जुड़ी से समस्याओं के लिए सालों से बबूल की छाल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह मुंह में होने वाले बैक्टीरिया और छालों को दूर करने में सहायक होता है। बबूल का इस्तेमाल (Babool ki Chaal) सालों पहले दांतों को साफ करने के लिए किया जाता था। समय के साथ बाजार में टूथपेस्ट आ गए और बबूल की छाल का उपयोग केवल मुंह से जुड़ी समस्याओं के लिए ही किया जाता है। आगे जानते हैं कि बबूल की छाल से आप किस तरह से मुंह के छालों (Mouth Ulcer Home Remedies) को दूर कर सकते हैं।
मुंह के छालों में बबूल की छाल के फायदे - Babool ki chaal ke fayde In Hindi
एंटी बैक्टीरिलय गुण
बबूल की छाल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह के छालों के बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया से लड़ते हैं। साथ ही, हानिकारक सूक्ष्मजीवों के विकास को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह मुंह के संक्रमण को कम करने में सहायक होती है।
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
मुंह के छालों के साथ होने वाली सूजन आपको विशेष रूप से परेशान कर सकती है। बबूल की छाल में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव वाले कंपाउंड होते हैं, जो टिश्यू को शांत करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे छालों में होने वाला दर्द काफी हद तक कम हो जाता है।
टैनिन होना
बबूल की छाल में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला टैनिन, इसकी चिकित्सीय क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये कंपाउंड मुंह के टिश्यू को सिकुड़न में मदद करते हैं। मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप बबूल की छाल फायदेमंद होती है।
मुंह के छालों में बबूल का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Acacia Bark For Mouth Ulcer In Hindi
बबूल की छाल माउथवॉश
बबूल की छाल को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार कर लें। ठंडा होने के बाद, इसे माउथवॉश के रूप में उपयोग करें। इसे थूकने से पहले लगभग 30 सेकंड के लिए मुंह के चारों ओर घुमाएं। बेहतर परिणामों के लिए इस प्रक्रिया को दिन में चार से पांच बार दोहराएं।
बबूल की छाल के पानी से गरारे करें
गरारे के लिए बबूल की छाल को गर्म पानी में भिगोएं। इसे गर्म करें और हल्का गुनगुना होने पर इस पानी से गरारे करें। इससे भी आपको आराम मिलेगा।
बबूल की छाल पेस्ट बनाएं
बबूल की छाल को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे सीधे मुंह के छालों पर लगाएं। पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
नियमित देखभाल के लिए बबूल की छाल पाउडर
बबूल की छाल के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। बबूल के पेस्ट से सप्ताह में कम से कम दोबार दांतों व मुंह में लगाएं।
इसे भी पढ़ें : कान में सीटी बजने जैसे सुनाई देता है? अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम
मुंह के छालों को कम करने के लिए आप बबूल की छाल का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं। इससे आपको मुंह की समस्या नहीं होती है। यदि आपको बार-बार छालों की समस्या होती है तो ऐसे में डॉक्टर से मिलकर इसके इलाज कराएं।