जन्म के बाद शिशु के हेल्थ और हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। आधुनिक जीवनशैली में अधिकतर लोग अपने बच्चों के लिए हाइजीन बनाए रखने के लिए बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। वाइप्स बच्चों की हाइजीन को बनाए रखता है। लेकिन बाजार में मिलने वाले वाइप्स का खर्चा सभी लोग वहन नहीं कर सकते हैं। क्योंकि रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले वाइप्स काफी महंगे होते हैं। इसलिए डेली यूज के लिए इसे खरीदना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में है, जो अपने शिशु के लिए वाइप्स नहीं खरीद सकते, उनके लिए होममेड वाइप्स बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। साथ ही यह वाइप्स बाहर मिलने वाले वाइप्स से काफी ज्यादा सुरक्षित होता है। तो आइए जानते हैं किस तरह घर पर तैयार करें बेबी वाइप्स?
रीयूजेबल ऑर्गेनिक क्लॉथ बेबी वाइप्स
यदि आप घरेलू तरीके से कड़े से अपने शिशु के लिए बेबी वाइप्स बनाना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान है। इसके साथ ही इस वाइप्स की खासियत यह है कि आप इसका इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं। इस वाइप्स को आप धोकर रीयू करें। यह पेपर वाइप्स से थोड़ा सा अलग होते हैं। इसमें वाइप सोल्यूशन का इस्तेमाल करना पड़ता है। आइए जानते हैं होममेड क्लॉश बेबी वाइप्स बनाने का क्या तरीका है।
इसे भी पढ़ें - शिशुओं को हृष्ट-पुष्ट बनाने के लिए करें लहसुन और सरसों तेल से मालिश, जानें इसके फायदे और सही तरीका
टॉप स्टोरीज़
आवश्यक सामाग्री
- सॉफ्ट कॉटन फलालैन का कपड़ा
- सिलाई मशीन (आप चाहें तो हाथ से भी सिलाई कर सकते हैं।)
- कैंची
- स्प्रे बोतल
- बेबी शैंपू और बेबी ऑयल - 1-1 चम्मच
- पानी - 2 कप
कैसे तैयार करें बेबी वाइप्स?
- सबसे पहले कपड़े को कैंची से मनचाहे आकार में काट लें।
- अब 2 कपड़े को एक-दूसरे के ऊपर रखकर साइड से सिल लें।
- अब एक बोतल में वेट इंग्रीडिएंट डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब जब भी आपको वाइप्स की जरूरत हो, तो बोतल स्प्रे से सोल्यूशन को कपड़े पर स्प्रे करके इसका इस्तेमाल करें।
- सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस वाइप्स को तैयार करने के लिए पुराने कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्पोजेबल बेबी वाइप्स कैसे बनाएं?
यदि आप कपड़े वाला वाइप्स अपने बेबी के लिए बनाना नहीं चाह रहे हैं, तो पेपर बेबी वाइप्स भी बना सकते हैं। यह बनाना काफी आसान है। साथ ही इस्तेमाल करने में भी बहुत ही सुविधाजनक है। आइए जानते हैं डिस्पोजेबल बेबी वाइप्स बनाने का तरीका।
आवश्यक सामाग्री
- पानी - 150 मिली लीटर
- बेबी वॉश या शैंपू - 15 से 20 मिली लीटर
- बेबी ऑयल - 15-20 मिलीलीटर
- कप
- बड़ा कटोरा
- अच्छी क्वालिटी का पेपर टॉवल
- चाकू
कैसे तैयार करें ?
- सबसे पहले तेज धार चाकू से पेपर रोल गो आधा काट लें।
- अब एक मापने वाले कप में पानी, बेबी ऑयल और बेबी वॉश मिलाएं।
- इस सॉल्यूशन को एक बड़े कटोरे में रखें। अब इसमें पेपर टॉवल डाल दें।
- करीब 10 से 15 मिनट इस पेपर टॉवल को भिगोए रखें।
- जब पेपर पूरी तरह भीग जाए, तो कार्डबोर्ड रोल को बंद कर दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
- आप इस तैयार वाइप्स को किसी भी बैग या फिर कंटेनर में बंद करके रख सकते हैं।
- जरूरत होने पर आप कंटेनर से वाइप्स को निकालकर इस्तेमाल करें।
- आप इस वाइप्स को 1 से 2 सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि लंबे समय तक इसे स्टोर ना करें। क्योकि यह खराब हो सकते हैं।

घर पर बेबी के लिए कैसे तैयार करें सोल्यूशन?
बेबी के लिए आप घर पर ही कई तरह के सोल्यूशन तैयार कर सकती हैं। इन नैचुरल इंग्रीडिएंश के इस्तेमाल से आपका बच्चा क्लीन हो जाएगा, साथ ही इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। इसके इस्तेमाल से स्किन काफी कोमल होता है। सॉल्यूशन तैयर करने के लिए आप निम्न तरह की सामाग्री यूज कर सकते हैं।
साबुन - क्लीजिंग के लिए साबुत बहुत ही बेहतरीन विकल्प होता है। इसके इस्तेमाल से शिशु के जेनिटल यूरिन और मल बहुत ही अच्छे से क्लीन होता है।
एसेंशियल ऑयल- बेबी वाइप्स को तैयार करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वाइप्स बनाने के लिए लैवेंड ऑयल और टी ट्री बहुत ही गुणकारी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शिशु को बैक्टीरिया से बचाव करने में असरकारी हैं।
ऑयल - बेबी वाइप्स बनाने के लिए तेल बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तेल के इस्तेमाल से बच्चों की स्किन काफी सॉफ्ट रहती है। साथ ही इससे स्किन काफी अच्छे से क्लीन होता है।
पानी - बेबी वाइप्स को तैयार करने के लिए पानी भी मिलाया जाता है। इससे सभी सामाग्रियों को मिक्स करने में मदद मिलती है। साथ ही इसे फैलाने और स्प्रे करने के लिए अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें - क्या कैमरे के फ्लैश से छोटे बच्चों की आंखों को पहुंचता है नुकसान? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सोल्यूशन की रेसिपीज
इजी बेबी वाइप सोल्यूशन
यह सोल्यूशन बनाने में बहुत ही आसान होता है। आइए जानते हैं बनाने की विधि-
- पानी - 100 मिलीलीटर
- बेबी ऑयल - 10-20 मिलीलीटर
- बेबी वॉश - 10-20 मिलीलीटर
सेंसिटिव स्किन वाले बच्चों के लिए यह बेहतरीन सोल्यूशन है। इसमें आप कोई भी एसेंशियल ऑयल मिक्स करके वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बादाम और कैमोमाइल सोल्यूशन
बेबी को होने वाले डायपर रैशेज में यह सॉल्यूशन काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे बच्चे की स्किन काफी सॉफ्ट होती है। आइए जानते हैं इस सॉल्यूशन को तैयार करने के लिए जरूरी सामाग्री।
- गर्म पानी - 250 मिलीलीटर
- बादाम तेल - 15-20 मिलीलीटर
- कैमोमाइल टी बैग - 2
सबसे पहले टी बैग को गर्म पानी में डालकर कुछ मिनटों के लिए छोड़े दें। इसके बाद इस पानी में बादाम का तेल डालें। बेबी ऑयल के बिना तैयार यह सॉल्यूशन आपके बच्चे की स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाना है। सेंसिटिव स्किन के लिए यह बहुत ही गुणकारी है। इसके अलावा आप नारियल तेल से बने घरेलू सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Read More Articles on Childrens Health in Hindi