
Papaya Hair Mask For Split Ends: पपीता का सेवन का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह तो हम सभी बहुत अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह हमारे बालों की सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है? पपीता में मौजूद पपैन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एंजाइम है, जो बालों में प्रोटीन के अवशोषण में मदद करता है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भी भरपूर होता है, जिससे यह ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या को दूर करने में बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी यह बहुत प्रभावी साबित हो सकता है। लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं, कि दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पपीते का प्रयोग कैसे करें?
अगर आपको भी यह सवाल अक्सर परेशान करता है, तो आपको बता दें कि आप स्प्लिट एंड्स को रिपेयर करने के लिए पपीते का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं। यह हेयर मास्क बालों की कई अन्य समस्याएं दूर करने में भी मदद करेगा। इस लेख में हम आपको इसके फायदे, बनाने और लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
दो मुंहे बालों की समस्या दूर करने के लिए पपीते का हेयर मास्क कैसे बनाएं- How to make papaya hair mask for splits ends
इसके लिए आपको एक बाउल में 2 बड़े चम्मच पपीते के गूदे का पेस्ट लेना है। फिर इसमें आपको 2 चम्मच दही और समान मात्रा में नीम का पाउडर डालकर मिक्स करना है। आप पाउडर के बजाए नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। अंत में 1-2 चम्मच नारियल या जैतून का तेल डालें और सभी सामग्रियों ब्लेंड करके एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इस हेयर मास्क को सिर धोने से कम से कम 1 घंटा पहले बालों में लगाकर छोड़ दें और धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इसके प्रयोग से जल्द दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढें: बालों पर लगाएं दही और केले से बना हेयर मास्क, दूर होंगी ये 3 समस्याएं
बालों में पपीते का हेयर मास्क लगाने के फायदे- Papaya Hair Mask Benefits In Hindi
- यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर कर सकता है
- स्कैल्प और बालों के रोम को पोषण देता है
- बालों को मॉइश्चराइज करता है और उन्हें शाइनी बनाता है
- मजबूत, मोटे और घने बाल पाने में मदद कर सकता है
- यह बालों को कमजोर और पतला होने से बचाता है
- डैंड्रफ और स्कैल्प की एलर्जी का सफाया करने में मदद कर सकता है, जो हेयर फॉल का कारण बन सकता है
All Image Source: freepik