बेजान और रुखे बाल देखकर किसी का भी परेशान होना लाजिमी है। बेजान और रुखे बाल देखकर हर कोई परेशान हो जाता है और उसे फिर से मुलायम और शाइनिंग बनाने के लिए ना जाने क्या-क्या उपाय करने लगते हैं। इन उपायों में बाजार में मिलने वाले कई सारे कंडीशनर और शेम्पू भी शामिल हैं।
जबकि इन मार्केट प्रोडक्ट में कई सारे केमिकल्स होते हैं जो बालों को फायदा पहुंचाने के जगह उन्हें और अधिक खराब कर देते हैं। बालों को फिर से मुलायम और सुंदर बनाने के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाने की कोशिश करें। प्राकृतिक उपाय ना केवल बालों को मुलायम बनाते हैं बल्कि इनसे बालों को किसी भी तरह का साइडइफेक्ट होने का खतरा भी नहीं होता।
प्राकृतिक उापयों में भी पपीता हेयर मास्क सबसे ज्यादा असरकारक है। पपीते के साथ नारियल का दूध और हनी बहुत ही अच्छे उत्पाद हैं जो बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
पपीता हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- मैस किया हुआ पपीता – ½ कप
- नारियल का दूध - ¼ कप
- शहद – 1 चम्मच
टॉप स्टोरीज़
बनाने की विधि
- पपीते को छील कर उसे छोटे-छोटे टुकड़े में काटें। अब इन टुकड़ों को ब्लैंडर में पीस लें।
- अब ½ कप पिसा हुआ पपीता लें।
- अब इसमें ¼ कप नारियल का दूध मिलाएं।
- अब इसमें 1 चम्मच असली शहद मिलाएं।
- अब इन सारी चीजों को एक बार ब्लैंडर में एक मिनट के लिए पीस लें।
- अब इसे एक बाउल में निकालें।
कैसे इस्तेमाल करें
- बालों को शेम्पू करें।
- अब शेम्पू किए हुए बालों में ये हेयर मास्क लगाएं।
- अब इसे 30 मिनट के लिए बालों में लगा कर रखें और फिर धोएं।
- हफ्ते में 1 से 2 बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।
- अगर इसे लगाने के बाद बालों में से इसकी स्मेल आती है तो हल्के माइल्ड शेम्पू से अगले दिन बालों को धो लें।
- बाल सुंदर और मजबूत बनेंगे।
Read more articles on Beauty in Hindi.