सर्दी हो या गर्मी धूप का असर त्वचा पर पड़ता ही है। धूप में त्वचा टैन हो जाती है जिससे त्वचा पूरी काली हो जाती है जो दिखने में अच्छी नहीं लगती। अब वेरोनिका को ही लें। वेरोनिका पिछले दिनों बीच पर समुद्र का मजा लेने गई थी। वेरोनिका ने मजे तो खूब किए लेकिन वापस आने पर उसकी त्वचा पूरी काली हो चुकी थी। ऐसे में फिर से पहली जैसी त्वचा पाने के लिए वेरोनिका को पार्लर में काफी पैसे और समय खर्च करने पड़े। जबिक ये काम घर पर ही खीरा और शक्कर के स्क्रबर द्वारा किया जा सकता था।
बॉडी स्क्रबर
ये बॉडी स्क्रबर खीरा और शक्कर को मिक्स कर के बनाया जाता है।
ये स्क्रबर शरीर के कालेपन को दूर कर गोरा बनाने में कारगर है।
सन बर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करे।
इस स्क्रबर में ऑलिव ऑयल मिलाने से स्कीन हाइड्रेट होती है और उसे नमी मिलती है।
खीरे में ब्लीच गुण होने के कारण टैनिंग दूर करने में मदद करता है।
टॉप स्टोरीज़
स्क्रबर बानने की विधि
स्क्रबर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को घिस कर उसका रस निकाल लें।
अब इस खीरे के रस में एलो वेरा जैल, पिसी हुई चीनी और ऑलिव ऑयल की दो बूंदे मिलाएं।
अब आपका बॉडी स्क्रबर तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें
अब इस स्क्रबर को टैन हुई त्वचा पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए रखें।
सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ कर त्वचा पर से ये स्क्रबर निकालें।
हफ्ते में तीन से चार बार ऐसा करें।
एक ही हफ्ते में त्वचा का पहले जैसा रंग वापस आ जाएगा।
Read more articles on Beauty in Hindi