ग्रीन टी, कॉफी और एलोवेरा से घर पर बनाएं नाइट जेल, स्किन बनेगी ग्लोइंग

Beauty Tips in Hindi: आपकी स्किन पूरा दिन ग्लोइंग और स्पॉटलेस नजर आए इसके लिए रात को थोड़ी सी मेहनत करना जरूरी है। रात को नाइट जेल लगाकार सोना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्रीन टी, कॉफी और एलोवेरा से घर पर बनाएं नाइट जेल, स्किन बनेगी ग्लोइंग


Night Gel For Glowing Skin: क्या आप अपनी स्किन को ब्राइट बनाना चाहती हैं?   क्या आप चाहती हैं आपके चेहरे पर एक भी फाइन लाइन और डार्क स्पॉट न हों? कोई भी त्योहार हो या फिर शादी फंक्शन आप चाहती हैं कि स्किन ग्लोइंग नजर आए? तो बाजार में मिलने वाले केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों कर रही हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मिलाए जाने वाले केमिकल्स न सिर्फ लंबे समय में स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से जेब पर भी असर पड़ता है। ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास नाइट जेल के बारे में। इस नाइट जेल को आप 100 प्रतिशत नैचुरल तत्वों से घर पर सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस नाइट जेल को बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाते हैं ये 5 हर्ब्स, एक्सपर्ट से जानें इनके फायदे

नाइट जेल बनाने के लिए सामग्री

  • ग्रीन टी - 1 पाउच
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
  • विटामिन-ई कैप्सूल - 1 से 2 पीस
  • कॉफी पाउडर- 2 चम्मच

 green tea night gel

नाइट जेल बनाने की विधि

  • इस नाइट जेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ग्रीन टी का पानी बनाकर निकाल लें।
  • ग्रीन टी के पानी में 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर अच्छे से मिक्स करें। ग्रीन टी और कॉफी का ये मिश्रण देखने में थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए।
  • इसके बाद इस मिश्रण में 1 विटामिन ई कैप्सूल से जेल डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को आप किसी भी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।
  • इस नाइट जेल को रोजाना रात में सोने से पहले लगाएं। इसके बाद सुबह उठकर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • आप घर पर बनाए गए इस नाइट जेल का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः आंखों के पास मस्से होने पर आजमाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा छुटकारा

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝗶𝗳𝘂𝗹 𝗬𝗼𝘂 𝗳𝗼𝗿𝗲𝘃𝗲𝗿 (@beautifulyouforever)

रात को नाइट जेल लगाने के फायदे

  • रात को नाइट जेल लगाकर सोने से दिनभर स्किन पर पड़े प्रदूषण के कण, धूप की किरणों से होने वाले डैमेज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  • इस नाइट जेल में एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को डीप रिपेयर करने में मदद करता है। साथ ही कॉफी स्किन टोन को लाइट करने में मददगार साबित होती है।
  • घर पर बनाए जाने वाले नाइट जेल में ग्रीन टी का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने को कंट्रोल कर स्किन को स्पॉटलेस बनाने में मददगार साबित होता है।
  • नाइट जेल में इस्तेमाल होने वाला विटामिन ई त्वचा की टोन को ब्राइट और व्‍हाइट करने में मदद करता है। ये एक एंटी-ऑक्सीडेंट है जो स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित होता है।

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ग्रीन टी की जगह आप टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी इस नाइट जेल में कर सकती हैं। इस नाइट से जेल से आपकी स्किन को किसी तरह की एलर्जी न हो इसके लिए हाथ के एक हिस्से पर लगाकर इसका पैच टेस्ट जरूर लें। 

 

Read Next

डार्क सर्कल्स क्यों होते हैं? जानें इनसे छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक उपाय

Disclaimer