सिर्फ 3 चीजों से घर पर बनाएं नीम का साबुन, रोज नहाने से मिलेंगे कई फायदे

How To Make Neem Soap: नीम का साबुन त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ 3 चीजों से घर पर बनाएं नीम का साबुन, रोज नहाने से मिलेंगे कई फायदे


How To Make Neem Soap In Hindi: त्वचा को साफ, स्वस्थ और कोमल बनाए रखने के लिए हम सभी साबुन का उपयोग करते हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के साबुन उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। केमिकल्स युक्त साबुन के इस्तेमाल से त्वचा का प्राकृतिक तेल कम हो जाता है और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर नीम से हर्बल साबुन तैयार कर सकते हैं। नीम के पत्तों से बना साबुन आपकी त्वचा को ड्राई किए बिना अंदर से साफ करता है। नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नीम के साबुन का उपयोग करने त्वचा के कील-मुंहासों, डार्क स्पॉट्स, एलर्जी और संक्रमण की समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए, जानते हैं घर पर नीम का साबुन बनाने का तरीका और इसे इस्तेमाल करने के फायदे-

घर पर नीम का साबुन बनाने का तरीका - How To Make Neem Soap At Home In Hindi

सामग्री 

  • नीम के पत्ते - 2 कप
  • ग्लिसरीन सोप
  • एसेंशियल ऑयल -1/2 चम्मच (ऑप्शनल)
  • साबुन बनाने का सांचा

बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। 
  2. इसके बाद इन्‍हें मिक्सर में डालकर पीस लें और एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  3. अब ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस कर लें या चाकू से बारीक काटकर माइक्रोवेव में पिघलाएं। 
  4. इसे तब तक पिघलाएं, जब तक कि यह लिक्विड न बन जाए। 
  5. इसके बाद नीम के पेस्ट में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। आप चाहें तो इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं।
  6. अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  7. इसके बाद पिघले हुए साबुन में नीम के पेस्ट को डालें और फिर से कुछ देर के लिए माइक्रोवेव कर लें। 
  8. अब इस मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें और फिर इसे फ्रिज के अंदर रख दें। 
  9. 4-5 घंटे में आपका साबुन सेट हो जाएगा। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Neem-Soap-Recipe-Benefits

नीम का साबुन इस्तेमाल करने के फायदे - Neem Soap Benefits In Hindi

त्वचा को एक्सफोलिएट करे 

नीम का साबुन त्वचा की गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन को हटाने में प्रभावी है। इस साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है।

मुंहासों से छुटकारा दिलाए 

नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के मुहांसे या एक्ने से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं।

दाग-धब्बों को हटाने में मददगार 

नीम की पत्तियों में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है। नीम के साबुन के इस्तेमाल से दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन की परेशानी दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मुंहासे दूर करने के लिए लगाएं तुलसी से बने ये 3 फेस पैक, दाग-धब्बे भी होंगे साफ

एलर्जी और संक्रमण से बचाव करे 

नीम के साबुन का उपयोग करने से त्वचा के दानों, फोड़े-फुंसी, एलर्जी और संक्रमण की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

त्वचा को एजिंग से बचाए 

नीम के साबुन में मौजूद गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकते हैं। यह आपकी स्किन का फ्री रेडिकल्स से बचाव कर सकता है।

नीम का साबुन हर स्किन टाइप के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। हालांकि, अगर आपको नीम से किसी तरह की परेशानी है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

क्या नहाने के लिए रोज लूफा का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer