ब्राह्मी के पत्ते और आंवला से घर पर तैयार करें तेल, मोटे और घने होंगे बाल

Brahmi Amla Oil: ब्राह्मी और आंवला से तैयार तेल बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसकी विधि और फायदे-  
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्राह्मी के पत्ते और आंवला से घर पर तैयार करें तेल, मोटे और घने होंगे बाल


Brahmi Amla Oil: झड़ते-बेजान बालों की समस्या इन दिनों काफी आम हो चुकी है। बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं। इन परेशानियों में झड़ते बालों की समस्या भी शामिल है। अगर आप भी झड़ते और टूटते बालों से परेशान हैं तो ब्राह्मी और आंवला से तैयार तेल अपने बालों में लगाएं। यह बालों की झड़ों को मजबूती प्रदान करता है, जिससे टूटते और बेजान बालों से छुटाकारा मिल सकता है। आज हम इस लेख में आपको ब्राह्मी के पत्तों और आंवला से तेल बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें ब्राह्मी और आंवला का तेल और इसके क्या फायदे हैं? 

ब्राह्मी के पत्ते और आंवला से कैसे तैयार करें तेल?

आवश्यक सामग्री

  • ब्राह्मी के पत्ते - 40 ग्राम करीब
  • आंवला का रस - 1 लीटर
  • तिल का तेल - 1 लीटर
  • चंदन - 2- ग्राम
  • खस - 2 ग्राम
  • कपूर - 10 ग्राम

विधि

  • सबसे पहले तिल के तेल को कड़ाही में गर्म कर लें। अब इसमें ब्राह्मी के पत्ते, चंदन और खस डालकर तेल को अच्छी तरह से पकाएं।
  • जब तेल अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें धीरे-धीरे आंवला का रस डालें। 
  • अब इस तेल को तब तक पकाएं जब तक यह आधा न रह जाए। 
  • इसके बाद शेष बचे तेल को सूती कपड़े की मदद से छान लें और स्टोर करके रख दें। लीजिए ब्राह्मी और आंवला तेल तैयार है। 

ब्राह्मी और आंवला तेल के फायदे

डैंड्रफ की परेशानी करे कम

डैंड्रफ की परेशानी से इन दिनों काफी लोग जूझ रहे हैं। अगर आपको भी डैंड्रफ की समस्या है तो ब्राह्मी और आंवला तेल को नियमित रूप से अपने बालों पर लगाएं। इससे डैंड्रफ की परेशानी दूर होगी। साथ ही यह बालों की खुजली को भी कम कर सकता है। यह तेल आपके बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है, जिससे आपके स्कैल्प को भरपूर रूप से नमी मिलती है। इससे आप डैंड्रफ काफी कम दिनों मेें दूर कर सकते हैं। 

बालों की बढ़ाए चमक

ब्राह्मी और आंवला में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, तो आपके बालों की चमक को बढ़ाने में प्रभावी साबित हो सकते हैं। इस तेल से आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है। यह तेल सीबम के उत्सर्जन में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही बैलेंस केमिकल की तरह आपके बालों के लिए कार्य करता है, जिससे आपके स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रहता है। इससे बालों की चमक को बढ़ाई जा सकती है। 

जड़ों को बनाएं मजबूत 

ब्राह्मी और आंवला तेल बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है। इससे आपके सिर को ठंडक मिलती है। साथ ही बालों की ग्रोथ भी काफी तेजी से बढ़ सकती है। अगर आप झड़ते और टूटते बालों से परेशान हैं तो इस तेल को नियमित रूप से अपने बालों में लगाएं। 

बालों की ड्राईनेस होगी दूर

ब्राह्मी और आंवला तेल ड्राई स्कैल्प और बालों के रूखेपन की परेशानी को दूर कर सकता है। यह डैंड्रफ, झड़ते बालों की परेशानी को दूर कर सकता है। इसमें पित्तदोष को कम करने का गुण पाया जाता है, जो बालों की ड्राईनेस को कम करता है। 

दोमुंहे बालों से छुटकारा

दोमुंहे बालों की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए भी ब्राह्मी और आंवला का तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस तेल को नियमित रूप से लगाने से बालों को पोषण मिलता है, जिससे दोमुंहे बालों की समस्या दूर की जा सकती है। 

ब्राह्मी के पत्तों और आंवला के रस से तैयार यह तेल बालों को पोषण प्रदान कर सकता है, जिससे आप झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने बेजान बालों से काफी ज्यादा परेशान हैं तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। 

 

Read Next

बालों में लगाएं अंडे का पीला हिस्सा, रुकेगा हेयर फॉल और बढ़ेंगे बाल

Disclaimer