Kalmegh Benefits for Hair: कालमेघ स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गेों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इतना ही नहीं यह आपके बालों को भी स्वस्थ रखने में काफी असरदार साबित हो सकता है। इसमें कई तरह के गुण जैसे - एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण पाए जाते हैं जो बालों को डैंड्रफ फ्री करने में मददगार हो सकता है। साथ ही यह बालों की अन्य समस्याएं जैसे- कमजोर बाल, डैंड्रफ, सफेद बालों की परेशानियों को दूर कर सकता है। आज हम इस लेख में आपको कालमेघ से बालों को होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।
कालमेघ से बालों को होने वाले फायदे
- कालमेघ के इस्तेमाल से बालों के विकास को बढ़ाया जा सकता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- कालमेघ में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों की समस्याओं खासतौर पर डैंड्रफ और स्कैल्प पर होने वाली सूजन को कम कर सकता है।
- कालमेघ का तीखा और कसैला स्वाद झड़ों को मजबूती प्रदान करता है. इससे आप स्कैल्प के रोमछिद्र को कम करके बालों को स्वस्थ रख सकते हैं।
- सफेद बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए कालमेघ का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों की बड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है जिससे नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। इससे सफेद बालों की परेशानियां कम हो सकती हैं।
- कालमेघ स्कैल्प की एलर्जी को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं तो बालों के विकास में काफी प्रभावी हैं। साथ ही स्कैल्प भी साफ होती है।
इसे भी पढ़ें - करी पत्तों से करें सफेद बालों को नैुचरली काला, जानें लगाने के 5 तरीके
बालों में कैसे लगाएं कालमेघ
कालमेघ का इस्तेमाल आप बालों में कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ
शहद और कालमेघ
शहद और कालमेघ का मिश्रण लगा सकते हैं। इससे आपके बाल काफी हेल्दी होंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए कालमेघ की पत्तियों को बारीक पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद और गुलाबजल को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों की स्कैल्प पर लगाएं। करीब 2 से 3 घंटे बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धो लें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
कालमेघ और नींबू का रस
बालों के लिए नींबू का रस काफी हेल्दी होता है। इसमें मौजूद एंटी-एलर्जिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डैंड्रफ की समस्याओं को दूर कर सकता है। कालमेघ और नींबू के रस को बालों में लगाने के लिए कालमेघ को पीसकर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को धो लें। इससे काफी लाभ होगा।