Expert

सर्द‍ियों में मेटाबॉल‍िज्‍म बढ़ाने के ल‍िए करें ये 5 काम, रहेंगे स्‍वस्‍थ

How to Increase Metabolism: मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाने के ल‍िए हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल से संबंध‍ित कुछ जरूरी ट‍िप्‍स जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्द‍ियों में मेटाबॉल‍िज्‍म बढ़ाने के ल‍िए करें ये 5 काम, रहेंगे स्‍वस्‍थ


How to Increase Metabolism: हम जो भी खाते हैं, उसे ऊर्जा में बदलने की प्रक्र‍िया को मेटाबॉल‍िज्‍म कहते हैं। या आप यूं भी समझ सकते हैं क‍ि कैलोरीज को ऊर्जा में बदलने की प्रक्र‍िया को मेटाबॉल‍िल्‍म कहते हैं। रक्‍त संचार, सांस लेने की प्रक्र‍िया, कोश‍िकाओं की मरम्‍मत के ल‍िए ऊर्जा की जरूरत होती है। अगर मेटाबॉल‍िज्‍म रेट घटता या बढ़ता है, तो शरीर पर इसका असर देखने को म‍िलता है। इस लेख में हम जानेंगे 5 तरीके ज‍िनकी मदद से आप सर्दी के द‍िनों में मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ा सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की।                

1. नींद पूरी करें- Complete Your Sleep Cycle  

मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके जरूरी है क‍ि नींद पूरी लें। नींद पूरी करेंगे, तो ही आपका मेटाबॉल‍िज्‍म रेट सामान्‍य हो सकता है। इसके अलावा आपको तनाव लेने से भी बचना चाह‍िए। तनाव के कारण मोटापा, डायब‍िटीज और सूजन जैसी समस्‍याएं होती हैं। इन समस्‍याओं के कारण मेटाबॉल‍िज्‍म दर धीमी हो जाती है। इसल‍िए आपको रोज 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करना चाह‍िए।   

2. डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड शाम‍िल करें- Add Omega 3 Fatty Acid in Diet 

मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाने के ल‍िए आपको अपनी डाइट में ओमेगा 3 फैटी एस‍िड शाम‍िल करना चाह‍िए। इससे वजन बढ़ने की समस्या को रोकने में मदद म‍िलती है। ज‍िन लोगों की डाइट में ओमेगा-3 फैटी एस‍िड शाम‍िल होता है, उनके शरीर का मेटाबॉल‍िज्‍म रेट सही होता है। 

3. रोज एक्‍सरसाइज करें- Exercise Regularly 

how to increase metabolism

मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाना चाहते हैं, तो एक्‍सरसाइज को रूटीन में शाम‍िल करें। हल्‍की वॉक, योग या कार्ड‍ियो एक्‍सरसाइज से शुरुआत कर सकते हैं। रोज कम से कम 5 हजार स्‍टेप्‍स चलने का लक्ष्‍य बनाएं और धीरे-धीरे यह संख्‍या 10 हजार तक लेकर जाएं। एक्‍सरसाइज करने से शरीर फ‍िट रहता है और मेटाबॉल‍िज्‍म को बैलेंस करने में मदद म‍िलती है।  

4. मेटाबॉलि‍ज्‍म रेट बढ़ाने में मदद करती है ग्रीन टी- Drink Green Tea 

ग्रीन टी का सेवन करने से मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाने में मदद म‍िलती है। ग्रीन टी का सेवन करने से ह्रदय रोग और डायब‍िटीज का जोख‍िम कम होता है। ग्रीन टी में एंटीओबेस‍िटी गुण भी होते हैं। ग्रीन टी में एंटीओबेस‍िटी गुण भी मौजूद होते हैं। मोटापे की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए ग्रीन टी का सेवन लाभदायक है।   

इसे भी पढ़ें- Grains For Weight Loss: वजन घटाने के ल‍िए कौन से अनाज खाएं और कौन से नहीं? जानें एक्सपर्ट से

5. डाइट में नट्स को शाम‍िल करें- Add Nuts in Diet 

मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाना चाहते हैं, तो नट्स का सेवन करें। हार्ट की समस्‍याएं, टाइप 2 डायब‍िटीज और स्‍ट्रोक जैसी समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए नट्स का सेवन फायदेमंद होता है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

डिप्रेशन से जूझ रही दीपिका को रणवीर ने दिया था सेफ स्पेस, जानें डिप्रेशन से उबारने में पार्टनर की भूमिका

Disclaimer