डिप्रेशन से जूझ रही दीपिका को रणवीर ने दिया था सेफ स्पेस, जानें डिप्रेशन से उबारने में पार्टनर की भूमिका

Role Of Partner In Battling Depression: जिस तरह रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की डिप्रेशन से लड़ने में मदद की, ऐसे ही आप भी अपने पार्टनर की मदद कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
डिप्रेशन से जूझ रही दीपिका को रणवीर ने दिया था सेफ स्पेस, जानें डिप्रेशन से उबारने में पार्टनर की भूमिका


Role Of Partner In Battling Depression: आपको याद होगा कि अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका इस बात का खुलासा किया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं। पहले वह सभी से यह बात छुपाती थी हैं, लेकिन उन्होंने बाद में डिप्रेशन के साथ लड़ाई को लेकर खुलकर बात की। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दीपिका को डिप्रेशन ने इस तरह तक प्रभावित किया था कि उनका सिर्फ सोने का मन करता है। इस मानसिक स्थिति नें उन्हें भीतर से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था। अभी हाल ही में उन्होंने अपने डिप्रेशन से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण बात भी शेयर की है। दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहली बार 'कॉफी विद करण' में साथ दिखे। दोनों ही शादी के बाद साथ में यह पहला इंटरव्यू था। शो में बातचीत के दौरान दीपिका और रणवीर दोनों ने ही दीपिका के डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में खुलकर बातचीत की। दीपिका ने बताया कि रणवीर सिंह ने कैसे उनकी डिप्रेशन उबरने में मदद की। रणवीर ने यह साबित किया कि कैसे एक व्यक्ति अपने पार्टनर डिप्रेशन से उबरने में मदद कर सकता है। इंटरव्यू के दौरान दोनों ने दीपिका के डिप्रेशन के बारे में काफी कुछ शेयर किया। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

दीपिका को डिप्रेशन उबारने में रणवीर ने एक लाइफ पार्टनर के रूप में कैसे निभाई भूमिका- Role Of Partner In Battling Depression In Hindi

इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने शेयर दीपिका की डिप्रेशन में लड़ने में कैसे मदद की और इससे कैसे छुटकारा पाया। दीपिका ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार के लिए  रणवीर ने उनके लिए एक 'सेफ स्पेस' बनाया। रणवीर बहुत ही धैर्यवान थे, उन्होंने एक पार्टनर के रूप में मेरी बहुत मदद की। रणवीर ने आगे बताया कि "जब पहली बार 2014 में दीपिका के साथ ऐसा हुआ, तब वे शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। उस दौरान दीपिका ने उन्हें फोन किया बताया कि  उन्हें ब्लैकआउट हो गया है, इसकी वजह से मैं अचानक गिर गई हूं। क्या आप घर आ सकते हैं? उस दौरान मैंने कॉल काट दी और मैं सीधी उनके घर पहुंचा। जहां मैंने देखा कि कुछ भी ठीक नहीं है। उस दौरान दीपिका मुझे सामने से देख तो रही थी, लेकिन उस दौरान वह अपने आपे में नहीं थीं।"

Ranveer Singh Created Safe Space For Deepika Padukone To Deal With Depression

इसे भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ की आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह थे लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार, खुद बताया क्या था कारण

इंटर्व्यू में आगे रणवीर ने बताया कि "बाद में दिन नाश्ता करते समय दीपिका बस रो रहीं थीं। तब मैं उनके पास गया और मैंने कहा, 'क्या हुआ बेबी? मैं क्या कर सकता हूं' आपके लिए? यह मेरे जीवन का एक ऐसा क्षण था, जब मैं बहुत मजबूर और असहाय महसूस कर रहा था।" उसके बाद रणवीर ने दीपिका के पेरेंट्स को फोन किया।

रणवीर की सराहना करते हुए दीपिका ने कहा "उस समय रणवीर ने मेरे लिया किया वह सबसे महत्वपूर्ण था। उन्होंने मुझे खुलने के लिए एक सेफ स्पेस दिया। उन्होंने एक बार भी मुझे सब कुछ भूल जाने के लिए नहीं कहा, चलो ड्राइव पर चलते हैं या किसी भी तरह की अन्य चीजें करने के लिए मुझे नहीं कहा। उस समय, उन्होंने इस सब को अधिक महत्व नहीं दिया था, आज वह इसे बहुत बेहतर ढंग से समझते हैं। लेकिन रणवीर की सबसे अच्छी बात यही है कि वह बहुत धैर्यवान रहे। उन्होंने मुझे उस इंसान के बारे में बहुत कुछ बताया जो वह हैं।"

इसे भी पढ़ें: हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन में ये 9 लक्षण आते हैं नजर, न करें नजरअंदाज

इस तरह रणवीर ने दीपिका का डिप्रेशन से लड़ने में साथ दिया। अभी फिलहाल वह दवाएं ले रही हैं और उनकी स्थिति कंट्रोल में है। आप भी रणवीर की तरह अपने पार्टनर की इस तरह की स्थितियों से निपटने में मदद कर सकते हैं।

All Image Source: freepik

Read Next

Mental Health A-Z Ep 2: बाइपोलर डिसऑर्डर क्या है? डॉ निमेष देसाई से जानें इसके लक्षण और इलाज

Disclaimer