गर्मियों में पसीने के कारण गर्दन पर जम जाता है मैल? इसे छुड़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

How to Get Rid Of Dirt On The Neck Due To Sweat In Summer: गर्मियों में ये उपाय करने से गर्दन साफ होगी पसीने के कारण जमा मैल भी साफ होगा। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Apr 25, 2023 14:30 IST
गर्मियों में पसीने के कारण गर्दन पर जम जाता है मैल? इसे छुड़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How to Get Rid Of Dirt On The Neck Due To Sweat In Summer: गर्मी अपने साथ कई तरह की पेरशानी लेकर आती है। गर्मी में धूप के कारण चेहरे के साथ गर्दन पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। कई बार गर्दन पर टैनिंग होने के साथ पसीने के कारण मैल जम जाता है, जो आसानी से नहीं हटता और शरीर की सुंदरता को भी कम करता है। कई लोग इसे साबुन और पानी से हटाने की कोशिश करते है। लेकिन कई बार ऐसा करने से गर्दन लाल हो जाती है और निशान भी आ जाता है। ऐसे में गर्दन को साफ करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। ये उपाय करने से गर्दन का मैल साफ होने के साथ टैनिंग भी आसानी से दूर होगी। आइए जानते हैं गर्मियों में पसीने के कारण गर्दन पर मैल हटाने के लिए घरेलू उपाय।

दूध और बेसन

दूध और बेसन की मदद से गर्दन को साफ किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दूध और 1 चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। फिर 10 मिनट के बाद गर्दन को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से गर्दन का मैल साफ होगा और टैनिंग भी दूर होगी।

नींबू

नींबू की मदद से गर्दन को साफ किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा की रंगत को निखारता है और त्वचा को साफ करता है।

neck

आलू का जूस

आलू के रस की मदद से भी गर्दन पर जमा मैल को साफ किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आलू को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। उसके बाद गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। नॉर्मल पानी से वॉश करें। हटाने से पहले गर्दन पर पानी लगाकर हल्के हाथ से मलें। ऐसा करने से गर्दन चमकने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- ड्राई स्किन वाले लोग लगाएं ये 3 उबटन, स्किन होगी मॉइश्चराइज और आएगा ग्लो

कच्चा पपीता और दही

कच्चा पपीता और दही की मदद से भी गर्दन पर जमा मैल को हटाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कच्चे पपीता के पल्प को मैश करें। इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। 

खीरे का रस

गर्मियों में खीरे का रस स्किन को ठंडक देने के साथ टैनिंग हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच खीरे के रस में और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। 

गर्मियों में पसीने के कारण गर्दन पर जमी मैल को हटाने के लिए इन उपायों की मदद ली जा सकती है। हालांकि ध्यान, रखें स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik 

Disclaimer