आंखों की बिलनी को तुरंत दूर करने के हैं ये 4 नुस्‍खे, दर्द भी होगा दूर

हालांकि यह परेशानी एक से दो सप्‍ताह के भीतर अपने आप ठीक होने लगती है। हालांकि कुछ नुस्‍खे हैं जिसकी मदद से आंख की बिलनी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसे आप घर में रहकर भी कर सकते हैं। जिसे हम आपको इस लेख के माध्‍यम से बता रहे हैं। अगर संक्रमण बार-बार हो रहा है तो आपको किसी अच्‍छे डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों की बिलनी को तुरंत दूर करने के हैं ये 4 नुस्‍खे, दर्द भी होगा दूर


आंख की बिलनी (Sty) पलकों पर होने वाले ऑयल ग्‍लैंड का एक संक्रमण है। जो कि गंदगी, मेकअप या फिर अन्‍य कारणों से होने वाले संक्रमण से होता है। खासकर यह ऑयल ग्‍लैंड में अवरोध उत्‍पन्‍न होने के कारण होता है। यह अधिकांश मामलों में यह स्टैफिलोकोकस बैक्‍टीरिया द्वारा फैलता है। आंख की बिलनी होने की अन्‍य वजहों में तनाव, हार्मोनल परिवर्तन और ब्लीफेराइटिस शामिल हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें पलकें सूज जाती हैं।

यह पलक के बाहरी या भितरी क्षेत्र में पनपती है, जिसके अंदर पस भर जाता है और इसमें चुभन वाली दर्द भी होता है। हालांकि यह परेशानी एक से दो सप्‍ताह के भीतर अपने आप ठीक होने लगती है। हालांकि कुछ नुस्‍खे हैं जिसकी मदद से आंख की बिलनी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसे आप घर में रहकर भी कर सकते हैं। जिसे हम आपको इस लेख के माध्‍यम से बता रहे हैं। अगर संक्रमण बार-बार हो रहा है तो आपको किसी अच्‍छे डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिए।

ग्रीन टी

आंख की बिलनी पर गीन टी डालने से सूजन और दर्द को और कम करने में मदद मिलती है। क्‍यों कि चाय में मौजूद लाभदायक तत्‍व इसके धुर विरोधी होते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्रीन टी में मौजूद टैनिन संक्रमण बढ़ने से रोकते भी हैं। आपको बस इतना करना है कि गर्म पानी ग्रीन टी डालनी है और इस घोल को 5 मिनट तक आंख की बिलनी पर लगाएं।

हल्‍दी

हल्‍दी एक ऐसा मसाला है जो तमाम तरह के रोगों को दूर कर सकता है। यह आंख की बिलनी को दूर करने के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। एक पैन में दो कप पानी लेकर उसमें एक चम्‍मच हल्‍दी उबाल लें। और थोड़ी देर ठंडा होने दें। इसके बाद किसी सूखे और साफ कपड़े से आंख की बिलनी पर लगाएं। इससे आंख की बिलनी जल्‍दी ठीक हो जाएगी। हल्‍दी खाने से भी इस पर प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़़ें: बालों और त्‍वचा को इन 7 तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं आम, जानें कैसे

एलोवेरा जेल

अगर आपके पास एलोवेरा है तो ये आंख की बिलनी का सबसे अच्‍छा घरेलू उपचार है। आपको बस इतना करना है कि एक टुकड़ा लें और उसके जेल को लगाएं। लगभग 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। यह चिपचिपा तरल पदार्थ बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है, इस प्रकार आगे संक्रमण को रोकने में मदद करता है। एलोवेरा जेल सूजन को कम करने में मदद करता है और उपचार को बढ़ावा देता है

इसे भी पढ़़ें: चलना मुश्किल कर देते हैं पैरों में पड़े छाले, इन 5 नुस्‍खों से करें उपचार

अमरूद की पत्तियां

पारंपरिक चिकित्‍सा और घावों बैक्‍टीरिया व संक्रमण को रोकने में अमरूद के पत्तों का उपयोग किया जाता है। आंखों की बिलनी को खत्‍म करने के लिए अमरूद की पत्तियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे करने के लिए आप किसी साफ सुथरे कपड़े में अमरूद की 4 पत्तियां ले लें और उसे गर्म पानी में डुबो दें। थोड़ी देर के लिए कपड़ा और उसमें मौजूद पत्तियों को ठंडा होने दें। उसके बाद आंख की बिलनी की सिंकाई करें। जल्‍द ही आपको इस संक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

घर में छिपकली से हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां, इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Disclaimer