छिपकली एक ऐसी जीव है जो आपके ही घर में आपसे ज्यादा हक के साथ रहती है। घर की दीवारों पर छिपकली हो, तो अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि हमें लगता है कि इस छोटे से जीव से हमें कोई परेशानी नहीं हो सकती है। क्या आपको पता है कि पृथ्वी पर छिपकली का इतिहास हम मानवों से बहुत पहले का है। छिपकली पृथ्वी पर आज से 200 मिलियन वर्ष पहले से है यानि लगभग डायनासोर के समय से। आपके घरों में जो छिपकली है वो गेको प्रजाति की छिपकली है। छिपकली की 5000 प्रजातियों में से ये अकेली छिपकलियां हैं जो अपने गले से टर्र-टर्र की आवाज निकाल सकती हैं। आमतौर पर लोग मानते हैं कि छिपकलियों से आदमी को कोई खतरा नहीं होता है मगर ऐसा नहीं है। आइये हम आपको बताते हैं कि छिपकलियां आपके लिए कितनी खतरनाक हैं और किन घरेलू नुस्खों से आप इन्हें घर से बाहर भगा सकते हैं।
घर में छिपकली से क्या है खतरा?
छिपकली प्रत्यक्ष रूप से आदमी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है। मगर छिपकली का मल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। खासकर बच्चों के लिए ये कई बार जानलेवा भी हो सकता है। घर में अगर छिपकली है तो अक्सर कोनों पर या दीवारों पर इसका मल आपको दिख जाएगा। इसे पहचानना आसान है। इसका रंग काला होता है और एक सिरे पर सफेद पर्त जमी होती है। अगर आपके घर में छिपकलियां बहुत ज्यादा हैं, तो उनके मल से होने वाला खतरा भी बहुत ज्यादा होगा क्योंकि कई बार पैरों के नीचे, दीवारों पर या कोनों में छिपकलियों का ये मल आपके या बच्चों के संपर्क में आ सकता है।
इसे भी पढ़ें:- मलेरिया वाले मच्छर को दूर भगा देंगे ये 6 इसेंशियल ऑयल
टॉप स्टोरीज़
छिपकली से हो सकती है फूड प्वायजनिंग
छिपकली के मल और इसके लार में सल्मोनेला नाम का एक बैक्टीरियम होता है, जिससे फूड प्वायजनिंग का खतरा बहुत ज्यादा होता है। आपने अक्सर सुना होगा कि खाने में छिपकली के गिरने से और उस खाने को खाने से लोगों की मौत हो जाती है या तबीयत खराब हो जाती है। फूड प्वायजनिंग के सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं।
- मितली आना
- उल्टी होना
- पेट में दर्द
- सिर में दर्द
- गंभीर फूड प्वायजनिंग से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
इसके अलावा छिपकली की किरकिराहट वाली आवाज से भले आपको कोई शारीरिक परेशानी नहीं होती है मगर कई लोगों को इस आवाज से परेशानी होती है और एक तरह का चिड़चिड़ापन होता है। खैर कारण कोई भी हो, लेकिन छिपकली का आपके घर में रहना आपके लिए और बच्चों के लिए खतरनाक है इसलिए इन्हें घर से बाहर भगाया जाना जरूरी है।
छिपकली को भगाने के घरेलू नुस्खे
लहसुन
घर में पाए जाने वाले कई तरह के कीड़ों-मकोड़ों को लहसुन की गंध से आसानी से भगाया जा सकता है। छिपकलियां भी लहसुन की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और घर से बाहर चली जाती हैं। इसके लिए घर के खिड़की और दरवाजों पर लहसुन की कुछ कलियां रख दें। कोनों और दीवारों के लिए लहसुन को पीसकर उसके रस को पानी में मिला लें और छिड़काव करें। घर से सारी छिपकलियां भाग जाएंगी।
इसे भी पढ़ें:- त्वचा पर हो कैसा भी निशान, 1 हफ्ते में गायब कर देंगी ये 5 चीजें
काली मिर्च
काली मिर्च का पाउडर भी छिपकलियों को आसानी से दूर भगाता है। काली मिर्च के पाउडर में आप लाल मिर्च भी मिला सकते हैं। दीवारों और कोनों के लिए आप पानी में काली मिर्च और लाल मिर्च का पाउडर मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं।
मोर का पंख और अंडे का छिलका
इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार अब तक नहीं पता चल पाया है मगर छिपकलियां मोर के पंख से डरती हैं। इसलिए छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए आप मोर के पंख का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अंडे के छिलके की गंध से भी छिपकलियां दूर भागती हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Remedies For Daily Life in Hindi