रोजमर्रा के तमाम कामों को करते हुए कई बार हमारा ध्यान भटक जाता है जिससे हमें चोट लगने और जलने जैसी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। व्हाइट ब्लड सेल्स की मदद से शरीर जले या कटे हुए घाव को तो जल्दी ही भर देता है लेकिन इस चोट या जले हुए के निशान स्किन पर बने रह जाते हैं, जो देखने में बुरे लगते हैं। अगर ये दाग चेहरे पर या हाथ में हों तब तो ये हमारी खूबसूरती को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे निशानों को मिटाने का दावा करने वाली बहुत सी क्रीम्स बाजार में मौजूद हैं। लेकिन इन क्रीम्स में केमिकल की मात्रा इतनी ज्यादा होती है जिनका शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इन निशानों को कुछ आसान घरेलू नुस्खों द्वारा प्राकृतिक तरीके से मिटाया जा सकता है।
आलू का रस
अगर आप काम करते हुए जल जाते हैं या सूरज की किरणों से आपकी स्किन जल जाती है, तो तुरंत एक आलू काटकर जले हुए स्थान पर रगड़ें। आलू के रस से जली हुई त्वचा पर फफोले नहीं पड़ते हैं और इससे जले का निशान भी नहीं बनता है। आलू को त्वचा पर रगड़ने से आपकी जलन भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:- सीने और पेट में तेज जलन है तो इन उपायों से 5 मिनट में मिलेगी राहत
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में जले-कटे के निशान मिटाने का गुण होता है। इसके साथ-साथ ये चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाता है। जल जाने पर एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से जलन में भी राहत मिलती है। अगर आपके शरीर में कहीं भी जलने, चोट या कटने का निशान है तो इन निशान पर ताजा एलोवेरा काट कर रोज उसका जेल रगड़ें। इससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
केले का छिलका
केले का छिलका भी जली हुई स्किन को ठीक करता है और निशान मिटाकर इसे त्वचा के रंग से मिला देता है। जल जाने पर या चोट लगने पर केले के छिलके को प्रभावित स्थान पर 10 मिनट रगड़ें और फिर सूख जाने दें। एक सप्ताह में ही आपकी त्वचा से निशान गायब हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- खून की खराबी से होती है थकान, पिंपल और वजन की समस्या, ये हैं 5 आसान उपाय
प्याज का रस
प्याज का रस भी त्वचा पर बने हुए निशान को ठीक करता है। प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये जले, कटे, चोट, फोड़े, फुन्सी, छाले आदि के निशानों को गायब कर देता है। इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच सिरका मिला लें और त्वचा पर इससे मसाज करें।
हल्दी
हल्दी शरीर की रंगत को निखारकर इसे खूबसूरत बनाती है। त्वचा की तमाम अशुद्धियों को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग पुराने समय से किया जा रहा है। त्वचा पर निशान को ठीक करने के लिए एक चम्मच हल्दी में डेढ़ चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इससे त्वचा की मसाज कीजिए। 3-4 दिन में ही आपकी त्वचा पर बने निशान हल्के होकर गायब हो जाएंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies in Hindi