चलना मुश्किल कर देते हैं पैरों में पड़े छाले, इन 5 नुस्‍खों से करें उपचार

कई बार ऐसा होता है जब पैरों में छाले पड़ जाते हैं और जल्‍दी ठीक नहीं होते हैं। ऐसा अक्‍सर जूतों में बहुत ज्यादा तापमान होने से, सनबर्न होने से, एलर्जी रिएक्शन होने से, जलन होने और त्वचा के छिलने से भी पैरों में छाले पड़ सकते हैं। पैरों में छाले पड़ने से चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। यह काफी दर्द भरा भी होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चलना मुश्किल कर देते हैं पैरों में पड़े छाले, इन 5 नुस्‍खों से करें उपचार


चेहरे को साफ-सुथरा और अच्‍छा दिखने के लिए हर कोई मेहनत करता है। अगर फेस पर एक पिंपल भी निकल आए तो लोग उसे ठीक करने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। लेकिन क्‍या इतनी देखभाल पैरों की भी की जाती है। जब पैर हमारे शरीर का सबसे अभिन्‍न अंग होता है। अगर यह न हो तो शायद हमारा कोई काम नहीं हो सकता है। पैर हमारे पूरे शरीर का भार उठाते हैं। इसलिए पैरों को भी आराम की जरूरत है, उनकी देखभाल जरूरी है।

कई बार ऐसा होता है जब पैरों में छाले पड़ जाते हैं और जल्‍दी ठीक नहीं होते हैं। ऐसा अक्‍सर जूतों में बहुत ज्यादा तापमान होने से, सनबर्न होने से, एलर्जी रिएक्शन होने से, जलन होने और त्वचा के छिलने से भी पैरों में छाले पड़ सकते हैं। पैरों में छाले पड़ने से चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। यह काफी दर्द भरा भी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्‍खे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पैरों की अच्‍छी तरह से देखभाल कर सकेंगे और पैरों के छाले भी ठीक हो जाएंगे।

पैर के छाले दूर करने के घरेलू उपाय

कैस्टर ऑयल

पैरों के छाले को ठीक करने के लिए कैस्‍टल ऑयल उपयोगी औषधि है। यह छाले को मॉइश्चर प्रदान करती है जिससे खुजली कम हो जाती है और छाला तेजी से ठीक होता है। कॉटन बॉल की मदद से कैस्टर ऑयल को छाले पर लगाएं और उसे रातभर छाले पर लगाकर रखें। 2-3 दिन इसका उपयोग करने से छाला तेजी से सूख जाता है और ठीक हो जाता है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते है जो कि दर्द को कम करते हैं और पैरों में पड़े छाले को ठीक करने मे मदद करते हैं। एक कप गर्म पानी में 5 मिनट तक टी-बैग डुबाकर रखें और फिर इसे निकाल लें और ठंडा होने दें। अब इस टी-बैग को छाले पर कुछ देर के लिए रखें और दिन में 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। ग्रीन टी के अन्य फायदे जानने के लिए क्लिक करें।

टी-ट्री ऑयल

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एस्ट्रीजेंट गुण होते हैं। इसलिए यह पैरों के छालों को खत्म करने के लिए उपयोगी होता है। एक कप में साधारण पानी और नारियल का तेल लेकर मिलाएं। अब इस मिश्रण में कुछ बूंदे टी-ट्री ऑयल मिलाएं। एक कॉटन बॉल की मदद से इस तेल को त्वचा पर लगाएं जिससे छाला जल्दी ठीक हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: सुबह उठते ही पेट होगा साफ, आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक नुस्‍खे

एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी-इंफेलेमेंट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि त्वचा की सूजन को कम करते हैं और छाले को ठीक करने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को छाले पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से पैरों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: मुंह की बदबू से परेशान हैं तो इन 10 नुस्खों से पाएं 10 मिनट में राहत

एप्पल साइडर वेनेगर

एप्पल साइडर वेनेगर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो कि पैरों के छाले को ठीक करता है और इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। एप्पल साइडर वेनेगर को एक कटोरी में लें और इसे पानी मिलाकर कॉटन की मदद से छाले पर लगाएं। सूखने पर पैर को हल्के गर्म पानी से धो लें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

बालों और त्‍वचा को इन 7 तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं आम, जानें कैसे

Disclaimer