इंडियन शादियां मस्ती-धमाल का मिक्सचर होता है। यहां दोस्तों, यारो, नाते-रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती का काफी समय मिलता ही है, साथ ही अपने लिए डेट यानी पार्टनर तलाशने का भी पर्फेक्ट टाइम होता है। दरअसल शादियों में बहुत आसानी से हम अपोजिट सेक्स की ओर आकर्षित हो जाते हैं। उसे इंप्रेस करने लगते हैं, उसके साथ समय गुजारने के बहाने ढूंढ़ते हैं। इस तरह अपने लिए एक पर्फेक्ट डेट तलाशने में जुट जाते हैं। यकीन मानिए अपने लिए डेट की तलाश करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको खुद में कुछ खूबियों को शामिल करना होगा। जानिए, इन खूबियों के बारे में।
चिपकु न बनें
अकसर शादियों में लड़के अपने लिए डेट ढूंढ़ते वक्त जबरदस्ती खूबसूरत लड़कियों से चिपकने लगते हैं। इस तरह वह गुड ब्वाय के बजाय चिपकू ब्वायज में अपना नाम दर्ज करा बैठते हैं। कहने का मतलब यह है कि जब भी इंडियन वेडिंग में किसी गार्जियस लड़की से मिलें, तो छूटते ही उसकी तारीफ न करें। ऐसी तारीफ अकसर नकली लगती है। इसके बजाय पहले हाल-चाल पूछें। हां, उसकी तारीफ भी जरूर करें। जब वह आपके साथ नाॅर्मल हो जाए।
इसे भी पढ़ें : सिर्फ इस वजह से हमेशा झूठ बोलते हैं पुरुष, आप भी जान लें सच्चाई
उसे सहज करें
इंडियन वेडिंग एक ऐसी जगह होती है, जहां 50 फीसदी लोग एक दूसरे को नहीं जानते होते हैं। जाहिर है ऐसे में आप एक अनजान लड़की से मेल मिलाप बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे बातचीत के दौरान कंफर्ट जोन में लेकर आएं। लड़की आपके साथ डेट पर तभी जाएगी, जब आप उसे पहली मुलाकात में बातचीत के दौरान सहज कर देंगे। इसके लिए आप उसे अपने पक्ष के लोगों से परिचय कराएं। उसके साथ हंसी-मजाक करें। जब वह आपके साथ नाॅर्मली बातची करने लगे, तब उसे डेट के लिए प्रपोज करें।
शराफत से पेश आएं
आप जिसे अपनी डेट बनाने की प्लानिंग कर रही हैं, सबसे पहले उसके बारे में कुछ बातें जान लें। यानी पहले यह जान लें कि वह किस तरफ से? आप जिस पार्टी की तरफ से है, वहीं से या फिर दूसरी पार्टी की तरफ से। अगर आप दोनों एक ही पार्टी की तरफ से हैं, तो किसी ऐसे शख्स के पास जाएं, जो उसे जानता हो। ऐसा करने से आपके लिए बातचीत की पहल करना आसान हो जाएगा। ऐसा करने से वह लड़की भी आपके साथ बातचीत करते हुए सेफ और कंफर्टेबल फील करेगी। वैसे अगर आप खुद उससे बातचीत की पहल करना चाहते हैं, तो भी शराफत से पेश आएं। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसे छेड़ने की मंशा से उसके पास गए हैं। उसे यकीन होना चाहिए कि आप एक अच्छे और सच्चे व्यक्ति हैं। तभी वह आपकी ओर आकर्षित होगी।
इसे भी पढ़ें : बनना है पापा का फेवरेट बच्चा, तो आज से ही शुरू करें ये 2 काम
पूछें डेट के लिए
जब आपका उस लड़की के साथ बातचीत का सिलसिला चल निकले, दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत में सहज हो जाएं, एक-दूसरे के साथ ठीक-ठाक समय गुजार चुके हों, फुल आन मस्ती की हो, तो उससे मुलाकातों के लिए डेट्स के लिए जरूर पूछें। हालांकि यह भी ध्यान रखें कि डेट के लिए पूछते हुए बहुत जल्दबाजी या हड़बड़ी न दिखाएं। इससे आपकी इमेज पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है। इसलिए डेट के लिए पूछते वक्त लड़की के हाव-भाव को जरूर पढ़ें। पूरी तरह आवश्वस्त होने के बाद उससे डेट के बारे में पूछें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article on Relationship in Hindi