बनना है पापा का फेवरेट बच्चा, तो आज से ही शुरू करें ये 2 काम

पिता एक ऐसा नाम है जो बच्चों के लिए मां जितना ही जरूरी होता है। पिता के बिना जीवन की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बनना है पापा का फेवरेट बच्चा, तो आज से ही शुरू करें ये 2 काम

पिता एक ऐसा नाम है जो बच्चों के लिए मां जितना ही जरूरी होता है। पिता के बिना जीवन की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल होता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार के लिए वक्‍त कम ही लोग निकाल पाते हैं। ऐसे में कुछ खास दिन आपको मौका देते हैं अपनों के साथ कुछ यादगार पल बिताने का। जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने वाला एक ऐसा ही दिन है- ‘फादर्स डे’। इस हालांकि अपने पिता को कुछ देने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं। लेकिन फिर भी यह दिन मौका है अपने पापा को यह बताने का कि आपके लिए वे कितने खास हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कि आखिर इस दिन क्‍या खास किया जा सकता है। तो आज हम आपको फादर्स डे की वेल्यू और पिता के साथ मजबूत करने का तरीका बता रहे हैं।

उनके साथ वक्त बिताएं

आजकल बच्चे इंटरनेट की दुनिया में ही मस्त रहते हैं। अपने घरवालों के लिए खासकर के पिता के लिए किसी के पास वक्त नहीं होता है। ऐसे में बच्चे और पिता के बीच दूर बढ़ती रहती है। इस फादर्स डे से आप अपने पिता के साथ वक्त बिताना शुरू। आप खुद देखेंगे कि आपके और आपके पिता के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : अपने डैड को इन बातों के लिए बोलें थैंक्‍स

पिता को दोस्त बनाएं

अपने पिता के साथ दोस्त की तरह रहें। जो बातें आप अपने दोस्त को बताते हैं उन्हें अपने पिता को बताना शुरू करें। ताकि वह अपने दुख-सुख की बातें भी आपके साथ शेयर करें। ऐसे ही उससे अपने प्यार जाहिर करें कि आपकी जिंदगी में उसकी कितनी वेल्यू है।

इसे भी पढ़ें : कैसे मनाएं फादर्स डे

अपने काम में उनकी सलाह लें

जब मुमकिन हो, तब अपने पिता की सलाह लें। उनके साथ घर और आॅफिस दोनों जगह के काम में मदद करें। अपने पिता के साथ इंटरनेट चलाएं, आप दिनभर क्या करते हैं ये भी उन्हें बताएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Relationship Tips in Hindi

Read Next

इंटरनेट से बढ़ रहे हैं बेवफाई के मामले, आप भी देखें अपने पार्टनर में ये 5 लक्षण

Disclaimer