लॉकडाउन की वजह से गर्लफ्रेंड से हो गए हैं दूर? प्‍यार जताने के लिए आजमाएं ये 2 डिजिटल तरीके

क्‍या आप भी लॉकडाउन की वजह से अपने पार्टनर से नहीं मिल पा रहे हैं? यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपकी दूरियों को कम करेंगे

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: May 10, 2020 20:44 IST
लॉकडाउन की वजह से गर्लफ्रेंड से हो गए हैं दूर? प्‍यार जताने के लिए आजमाएं ये 2 डिजिटल तरीके

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

कभी कॉलेज के बहाने तो कभी मार्केट जाने के नाम पर और कई बार दोस्‍तों से मिलने जाने की बात कहकर ज्‍यादातर कपल एक दूसरे के साथ वक्‍त बिताते थे। लोगों का छिप-छिपकर मिलना उनकी एक अलग ही फीलिंग थी। छुट्टियों में पार्टी करना लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा हुआ करता था। मगर 25 मार्च के बाद लॉकडाउन के चलते अब सब कुछ बदल चुका है। अब मिलना-जुलना तो दूर पेरेंट्स के बीच रहते हुए अपने पार्टनर से खुलकर बात करना भी मुश्किल हो रहा होगा। 

कपल्‍स के बीच की दूरी है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी स्थिति सामान्‍य न होने के कारण लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। स्‍कूल, कॉलेज, मॉल्‍स, सिनेमा आदि सब बंद हैं। आने वाले दिनों में भी इनके खुलने की उम्‍मीद कम ही दिखाई पड़ती है। ऐसे में आपके पास अपनी गर्लफ्रेंड या ब्‍वायफ्रेंड से प्‍यार जताने का सिर्फ एक विकल्‍प बचता है, डिजिटल तरीका। इसके अतिरिक्‍त आप अपनी मेमरीज़ को ताजा कर सकते हैं।

love

आज हम आपको लॉकडाउन में फंसे रहते हुए अपनी पार्टनर से प्‍यार जताने का तरीका बता रहे हैं, जिससे शायद आपको थोड़ी मदद मिल जाए।    

वीडियो कॉल

टेक्‍नोलॉजी के विकास ने जीवन को आसान बनाया है। इसी का परिणाम है कि लॉकडाउन के बाद वीडियो चैट का चलन बढ़ा है। अभी तक ज्‍यादातर लोग व्‍हाट्सएप पर बातचीत करते थे मगर ज़ूम एप और गूगल मीट जैसे माध्‍यमों के जरिए ऑफिसों के कामकाज आसान हुए हैं, जिसपर एक साथ कई लोग बातचीत कर सकते हैं। मगर एक कपल के लिए इतने तामझाम की जरूरत नहीं है। वह वीडियो कॉलिंग का कोई माध्‍यम चुन सकते हैं।

आप दिनभर में एक दो बार वीडियो चैट जरूर करें। इससे दूरियों का एहसास कम होगा। मगर महिलाएं सुरक्षा मानकों का ध्‍यान अवश्‍य दें। क्‍योंकि, वीडियो चैट पोर्नोग्राफी का जरिया बनता जा रहा है। 

हालांकि आपके पास फोन का कॉल का विकल्‍प तो आपके पास है ही। इस माध्‍यम से आप एक दूसरे को देख नहीं सकते मगर आवाज से एक दूसरे को फील जरूर कर सकते हैं। आप इसमें बिना इंटरनेट खर्च किए घंटों बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नाम के पहले अक्षर से जानें आपका पार्टनर है कितना रोमांटिक, केयरिंग और क्‍यूट?

चैटिंग

चैटिंग यानी बातचीत जो छिपकर कर करने का सबसे सही डिजिटल तरीका है। आप कहेंगे कि इसे तो हम पहले भी करते थे। लेकिन हम कहेंगे कि चैटिंग सिर्फ दिनभर के रूटीन शेयर करने का जरिया नहीं है। आप अपनी भावनाओं को शब्‍दों या फिर इमोजी के माध्‍यम से व्‍यक्‍त कर सकते हैं। इसके लिए आप फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, व्‍हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप चुन सकते हैं।

अगर आपके पास समय कम है तो आप अपना समय डिवाइड कर सकते हैं, जब आप शांति से चैटिंग कर सकें। आप बातचीत में पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। आप उन दिनों की बातें शेयर करें जब आप पहली बार एक दूसरे से मिले थे और उस समय आप एक दूसरे के बारे में क्‍या सोचते थे। इस दौरान आप एक दूसरे को अपनी पुरानी तस्‍वीरें भी शेयर कर सकते हैं, और उन तस्‍वीरों की यादें ताजा कर सकते हैं।

ये तरीके आप दोनों को एक दूसरे जोड़े रखने में मदद कर सकती है, लॉकडाउन की वजह से होने वाले मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है। इससे आप एक दूसरे खुशियां बांट पाएंगे।

Read More Articles On Dating Tips In Hindi

Disclaimer