घर पर Hair Smoothening कैसे करें? जानें आसान तरीका, जिससे मिलेंगे सॉफ्ट एंड शाइनी बाल

Hair Smoothening at Home Naturally: हेल्दी और शाइनी बाल बनाए रखने के लिए हेयर स्मूदनिंग करना बेहद आसान है। आइए जानते हैं घर पर कैसे करें हेयर स्मूथिंग

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: May 25, 2023 21:00 IST
घर पर Hair Smoothening कैसे करें? जानें आसान तरीका, जिससे मिलेंगे सॉफ्ट एंड शाइनी बाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

शाइनी और हेल्दी हेयर आखिर किसे पसंद नहीं होते? लेकिन इन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए सही डाइट और सही खानपान दोनों जरूरी है। हेयर हेयर के लिए खानपान की पूर्ति अच्छी डाइट से की जा सकती है। वहीं बालों की देखभाल के लिए हेयर केयर करना भी बहुत जरूरी। सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए हेयर स्मूथनिंग ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे फ्रीजी और बेजान बालों से राहत मिलती है, साथ ही बालों में शाइन भी आती है। लेकिन पार्लर के  हेयर ट्रीटमेंट बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। इसके लिए कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हेयर हेल्थ को नुकसान पहुचानें का कारण भी बन सकता है। ऐसी समस्या में घर पर प्राकृतिक चीजों से हेयर स्मूथिंग करना काफी असरदार हो सकता है। अगर आप भी सॉफ्ट और शाइनी हेयर पाना चाहती है, तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

hair smoothening

घर पर हेयर स्मूदनिंग कैसे करें (How To Do Hair Smoothening at Home In Hindi)

 1.ऑयल मसाज करें

ऑयल मसाज करने के लिए एक बाउल में 5 से 6 चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 3 चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। दोनों समाग्री को मिलाकर बालों की लंबाई में 2 घण्टे तक लगाए रखें। 

2. हेयर वॉश करें

दूसरे स्टेप में किसी माइल्स शैंपू का इस्तेमाल करते हुए हेयर वॉश कर लें। शैंपू करने के लिए ऐसा शैंपू चुने, जिसमें मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग इन्ग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हो। इससे बालों का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और स्कैल्प में जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- बालों की रिबॉन्डिंग और स्मूथिंग के बीच क्या है अंतर? जानें किसके लिए क्या है बेहतर

3. बालों को सुखाएं

तीसरे स्टेप के लिए आपको बालों को सुखाना होगा। इसके लिए आप बालों को ब्लो ड्राई कर सकते हैं। इसके अलावा आप बालों को प्राकृतिक रूप से भी सूखा सकते हैं। 

4. अब लगाएं हेयर स्मूदनिंग क्रीम

चौथे स्टेप में आपको हेयर स्मूदनिंग क्रीम लगानी है। इसके लिए एक बाउल में  4 से 6 चम्मच दही लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच कैस्टर ऑयल और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। आखिर में इसमें 1 अंडा डालें और आधा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 

इस स्मूदनिंग क्रीम को लगाने के लिए अपने बालों को 2 हिस्सों में बाटें। अब हाथों या ब्रश की मदद से बालों की लंबाई में अच्छे से लगाएं। इस स्मूदनिंग क्रीम को बालों पर 30 मिनट तक लगाए रखें। 

इसे भी पढ़े - हेयर स्पा या हेयर केराटिन: बालों के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है अच्छा, जानें दाेनाें के फायदे-नुकसान

5. दुबारा हेयर वाॅश करें

स्मूदनिंग क्रीम को हटाने के लिए आधा जग पानी भरे। अब इसमें बालों की लंबाई के मुताबिक शैंपू मिलाएं और हेयर वॉश कर लें। इसके आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने के लिए मिलेंगे। 

इस तरह से आप घर पर ही हेयर स्मूदनिंग कर सकते हैं। इस प्रोसेस में सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखेगा। 

 
Disclaimer