Doctor Verified

मानसून के बाद एलर्जी की वजह से बार-बार आती है छींक? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

मानसून का मौसम खत्म होने वाला है, ऐसे में बदलते मौसम के दौरान अक्सर लोगों को एलर्जी की समस्या हो जाती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून के बाद एलर्जी की वजह से बार-बार आती है छींक? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स


मानसून का मौसम अपने साथ ठंडक लाता है, लेकिन जैसे ही मानसून खत्म होता है और मौसम बदलने लगता है, इसके साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। इस बदलाव के कारण हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे एलर्जी, सर्दी-खांसी और त्वचा से संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। बदलते मौसम में शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इस बदलते मौसम में कई लोगों को छींक, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इस लेख में शारदा केयर हेल्थसिटी और शारदा अस्पताल के त्वचाविज्ञान विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. क्षितिज गोयल (Sharda Care Healthcity & Sharda Hospital, Department of Dermatology, Head & Senior Consultant Dr. Shitij Goel) आपको पोस्ट-मानसून एलर्जी से निपटने के कुछ असरदार उपाय बता रहे हैं, ताकि इस बदलते मौसम में भी आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रख सकें।

पोस्ट-मानसून एलर्जी के कारण

मानसून के बाद हवा में नमी कम होने लगती है, जिससे धूल के कण और फफूंदी जमती है। यही कारण है कि पोस्ट-मानसून एलर्जी से कई लोग प्रभावित होते हैं। धूल के कण, फफूंदी एलर्जी को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, मौसम में बदलाव से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिससे शरीर एलर्जी के प्रति सेंसिटिव हो जाता है।

एलर्जी के सामान्य लक्षण

पोस्ट-मानसून एलर्जी के लक्षणों में नाक का बंद होना, छींक आना, आंखों में खुजली, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में कठिनाई शामिल है। कई लोगों को स्किन रैशेज और खुजली की समस्या भी होती है। यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है।

मानसून के बाद एलर्जी से निपटने के उपाय

1. घर के अंदर सफाई रखें

पोस्ट-मानसून एलर्जी से बचने के लिए घर को साफ-सुथरा रखना सबसे जरूरी है। घर के अंदर धूल को जमने न दें और नियमित रूप से फर्नीचर, पर्दे और कार्पेट को साफ करें। घर में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें ताकि हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को हटाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: सुबह शरीर में दिखने वाले इन 5 लक्षणों के पीछे हो सकते हैं ये कारण, जानें बचाव के तरीके

2. हेल्दी डाइट लें

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए संतुलित और पौष्टिक डाइट का सेवन जरूरी है। फलों और सब्जियों से मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स शरीर को एलर्जी से लड़ने में मदद करते हैं। विटामिन-सी वाले फूड्स जैसे कि आंवला, संतरा, और नींबू, एलर्जी के लक्षणों को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही हल्दी और अदरक जैसी जड़ी-बूटियां भी एलर्जी को कम करने में मददगार हैं।

allergy

3. हाइड्रेशन का ध्यान रखें

मानसून के बाद के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं, जिससे एलर्जी के लक्षणों से राहत मिलती है। आप ग्रीन टी, हर्बल टी और नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: शिरीष के फूल ही नहीं कांटे भी हैं त्वचा के लिए लाभदायक, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके फायदे

4. डॉक्टर से सलाह लें

यदि आपको पहले से एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह पर एलर्जी से संबंधित दवाओं का नियमित रूप से सेवन करें। इसके अलावा, नाक को साफ रखने के लिए सलाइन स्प्रे का प्रयोग करें।

5. योग और प्राणायाम

योग और प्राणायाम पोस्ट-मानसून एलर्जी से बचने में मदद कर सकते हैं। प्राणायाम से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है। इसके अलावा, ध्यान और योग से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे एलर्जी के लक्षण कम हो सकते हैं।

निष्कर्ष

पोस्ट-मानसून एलर्जी से बचने के लिए सफाई, हेल्दी डाइट और सही दवाओं का सेवन बहुत जरूरी है। योग, प्राणायाम और प्राकृतिक नुस्खों का सहारा लेकर भी आप इन एलर्जी से बच सकते हैं। समय रहते सही उपायों को अपनाकर आप पोस्ट-मानसून एलर्जी के लक्षणों से राहत पा सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

शरीर में इन 5 हार्मोन्स का लेवल बढ़ना हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version