
How to choose moisturizer as per your skin type in hindi : मौजूदा समय में मॉइस्चराइजर हमारी स्किन केयर के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट हो गया है। मॉइस्चराइजर की हेल्प से स्किन सॉफ्ट और फ्लोलेस बनी रहती है। लेकिन ज्यादातर लोग, विशेषकर महिलाएं मॉइस्चराइजर का चुनाव करते समय एक सामान्य गलती करती हैं, जिस वजह से स्किन को पूरा फायदा नहीं मिल पाता। मॉइस्चराइजर चुनते समय बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें और इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करें। इस लेख में आपको बताएंगे किस स्किन टाइप के लिए किस तरह का मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए।
सर्दियों में स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर चुनने के फायदे
स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर चुनने से कई लाभ होते हैं जैसे स्किन हाइड्रेट रहती है और सन डैमेज से स्किन चबी रहती है। इसी तरह स्किन का रंग निखरता है और बढ़ती उम्र के लक्षण में भी कमी आती है।
ऑयली स्किन के लिए
सबसे पहले आप यह समझें कि मॉइस्चराइजर क्यों लगाया जाता है? मॉइस्चराइजर लगाया जाता है ताकि स्किन की नमी बनी रहे, स्किन स्मूद हो और प्यारी नजर आए। साथ ही स्किन की रौनक कभी न खोए। यह सब मॉइस्चराइजर की मदद से हो सकता है। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है और सर्दियों में आप ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही यूज करेंगे, तो इससे आपकी स्किन को फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसा मॉइस्चराइजर यूज करें जो वॉटर बेस्ड हो, ऑयल फ्री हो। इस तरह के मॉइस्चराइजर जैल बेस्ड होते हैं। इनमें ऑयल नहीं होता है और ऑयली स्किन के लिए सूटेबल होते हैं।
इसे भी पढ़ें : मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका क्या है? जानें इसे लगाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए
ड्राई स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो वॉटर बेस्ड मॉयस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। विशेषकर सर्दियों में ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर लंबे समय के लिए नमी नहीं टिकी रहेगी। इसके बजाय आपकी स्किन टाइप के लिए ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर सबसे अच्छा विकल्प है। इससे आपकी स्किन की नमी लॉन्ग लास्टिंग रहेगी। साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें ये 10 नैचुरल मॉइस्चराइजर, त्वचा रहेगी स्मूथ और सॉफ्ट
मिक्स्ड स्किन के लिए
कई लोगों की स्किन टाइप मिक्स्ड होती है यानी उनकी स्किन से ऑयल भी जनरेट होता है स्किन ड्राई भी होती है। ऐसे में कई लोग कंफ्यूज्ड रहते हैं कि उनकी स्किन टाइप के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर कौन सा है! मिक्स्ड स्किन या कॉम्बिनेशन वाली स्किन के लिए दोनों तरह के यानी वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर और ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर सही होते हैं। आप इनमें से कोई भी अपनी स्किन के लिए चुन सकते हैं।
सेंसिटिव स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऐसी है जिसमें किसी तरह के स्किन प्रोडक्ट यूज करते ही दाने या मुंहासे निकल आते हैं, तो अपको स्किन प्रोडक्ट चुनने से पहले बहुत कॉन्शस रहना चाहिए। कोशिश करें कि आप अपनी स्किन पर फ्रेंग्नेंस फ्री मॉइस्चराइजर का यूज करें। इसके अलावा संभव हो मॉइस्चराइजर सेलेक्ट करेन से पहले एक्सपर्ट की राय ले लें।