
Vitamin E For Faster Hair Growth: अच्छे और खूबसूरत बालों की चाहत हर लड़की की ख्वाहिश होती है। लेकिन कई बार प्रदूषण, लाइफस्टाइल, सही खानपान न होने और स्कैल्प को पोषण न मिलने की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है। बालों की ग्रोथ रुकने पर लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। हर ब्यूटी प्रोडक्ट और पार्लर का ट्रीटमेंट बालों को खूबसूरत (Beauty Treatments for Hairs) बना ही दे ये जरूरी नहीं हैं। बालों पर इन नुस्खों को अपनाते वक्त हम ये बात भूल जाते हैं कि उन्हें ग्रोथ के लिए विटामिन की जरूरत होती है।
अगर आप भी बालों की किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनी डाइट में विटामिन ई को शामिल करें। विटामिन ई स्कैल्प (Vitamin E for Hairs) को पोषण देकर बालों का झड़ना, टूटना रोकते हैं और उन्हें बढ़ाने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए विटामिन ई जेल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः गंजेपन से बचा सकता है हरसिंगार, जानें बालों के लिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका
विटामिन ई जेल और एलोवेरा - Aloe Vera Gel and Vitamin E for Hair Growth
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए विटामिन ई जेल का इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका है इसे एलोवेरा जेल के साथ लगाया जाए। इन दोनों चीजों का मिश्रण स्कैल्प की सतह पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करता है, जिससे बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद मिलती है। विटामिन ई जेल और एलोवेरा का मिश्रण लगाने से बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने में भी मदद मिलती है। आप बालों पर विटामिन ई जेल और एलोवेरा का इस्तेमाल कुछ इस तरह कर सकते हैं।
- सबसे पहले 2 से 3 विटामिन ई कैप्सूल से जेल को एक कटोरी में निकाल लें।
- जितना विटामिन ई जेल है उतनी ही मात्रा में एलोवेरा जेल उसमें मिलाएं।
- इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- स्कैल्प की मसाज करने के बाद इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप विटामिन ई जेल और एलोवेरा का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
विटामिन ई जेल और नारियल का दूध - Coconut Milk and Vitamin E Gel for Hair
विटामिन ई की तरह ही नारियल का दूध भी स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। बालों में विटामिन ई जेल और नारियल के दूध का इस्तेमाल हेयर मास्क के तौर पर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या ट्रिम करवाने से तेजी से बढ़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से बताई इसकी सच्चाई
- इसके लिए एक कटोरी में 2 विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकाल लें।
- इस जेल में 1 से 2 चम्मच नारियल का दूध डालें और पेस्ट तैयार करें।
- अब बालों को पानी से क्लीन करने के बाद तैयार किए गए पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं।
- 15 मिनट तक इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगा रहने दें।
- अब माइल्ड शैंपू से बालों को क्लीन करके कंडीशनर लगा लें।
- बालों की ग्रोथ के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।
बालों में विटामिन ई जेल का इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। जहां तक संभव हो आप जिस दिन बालों में विटामिन ई जेल लगा रहे हैं उस दिन धूप और मिट्टी के संपर्क में आने से बचें।
Pic Credit: Freepik.com