How To Apply Neem On Hair: नीम कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इसे आयुर्वेद में त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। यही कारण है कि ज्यादातर स्किनकेयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में नीम को मुख्य सामग्री के रूप में प्रयोग किया जाता है। इनमें नीम की पत्ते, छाल और निंबोली आदि डाले जाते हैं। बालों की कई समस्याओं के लिए यह एक रामबाण उपाय है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण डैंड्रफ से लेकर स्कैल्प की एलर्जी को दूर करने तक, कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि बालों पर नीम का तेल कैसे लगाएं, इसका सही तरीका उन्हें नहीं पता होता है। जिससे वह बालों में नीम का प्रयोग तो करते हैं, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इस लेख में हम आपको बालों में नीम लगाने का तरीका और इससे बालों को मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बालों पर नीम कैसे लगाएं- How To Apply Neem On Hair
1. नीम हेयर पैक लगाएं
इसके लिए आपको 10-12 नीम की पत्तियां लेनी हैं और उन्हें अच्छी तरह धो लेना है। उसके बाद इन्हें पीसकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक कटोरी में डालें और अब इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालकर मिक्स करें। इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि पेस्ट का रंग न बदल जाए। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ
2. तेल में पकाकर बालों में लगाएं
इसके लिए आपको एक पैन में आधा कप नारियल तेल लेना है। इसमें 10 नीम के पत्ते और 2 चम्मच अरंडी का तेल डालें। इन्हें कुछ मिनट के लिए गर्म करें। जब पत्ते पककर काले हो जाएं, गैस बंद कर दें। उसके बाद मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। 3-4 घंटों के लिए लगाकर छोड़ दें और सिर धो लें।
3. नीम के पानी से बाल धोएं
एक पतीले या बाल्टी में पानी और 20-22 नीम की पत्तियां डालकर उबालें। पानी उबल जाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इस पानी का प्रयोग सिर धोने के लिए करें। इस तरह भी बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं पुदीना-तुलसी से बना आइस क्यूब, दूर होंगी स्किन की ये 4 समस्याएं
बालों में नीम लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Neem On Hair
- डैंड्रफ की समस्या दूर होती है
- स्कैल्प की खुजली, एलर्जी और पपड़ीदार स्कैल्प से छुटकारा मिलता है
- बालों का झड़ना रोकने में मदद मिलती है
- बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है
- समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या दूर होती है
- यह बालों में नमी को बनाए रखने और चमकदार बाल पाने में मदद करता है।
All Image Source: Freepik