कुछ महिलाओं की आइब्रो बहुत पतली होती हैं या बीच से बाल कम होते हैं वो महिलाएं अपनी आइब्रो को पेंसिल की मदद से आकर्षक बना सकती हैं। केवल पतली ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की आइब्रो को शेप देने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो आइब्रो पेंसिल एक छोटा सा टूल है पर इससे इस्तेमाल से आपके चेहरे का लुक बिल्कुल बदल जाता है। आपकी आइब्रो जिस रंग की है उस रंग के मुताबिक आप पेंसिल का शेड चुन सकती हैं। ज्यादातर ग्रे, ब्लैक और ब्राउन शेड में आइब्रो पेंसिल मिलती है। इस लेख में हम जानेंगे आइब्रो बनाने के लिए पेंसिल को यूज करने का सही तरीका।
आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use eyebrow pencil)
- आइब्रो बनाने से पहले आपको हमेशा अपना चेहरा धोकर शुरूआत करनी चाहिए।
- अपनी आइब्रो को छोटे ब्रश की मदद से ऊपर की तरफ ब्रश करें।
- ब्रो पेंसिल से आप अपनी आइब्रो में नजर आ रही खाली जगह को भरें।
- आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आइब्रो को आप हल्के हाथों से ही पकड़ें।
- खाली जगह भरने के बाद आपको फिर से ब्रश की मदद से आइब्रो को ऊपर की तरफ पुश करना है।
इसे भी पढ़ें- सफेद पलकों को रंगने के लिए अपनाएं नैचुरल उपाय, घर बैठे रंगे पलकों के बाल
टॉप स्टोरीज़
आइब्रो को शेप कैसे दें? (How to shape your eyebrows)
आइब्रो ड्रा करने से पहले आपको ये तय करना है कि आइब्रो कितनी मोटी बनानी है, ताकि आप आइब्रो को मनचाहा शेप दे सकें। आइब्रो बनाते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आइब्रो पेंसिल इस्तेमाल करते समय आइब्रो के बाल बाहर की तरफ निकलवाएं, अगर ज्यादा बाल चिपके दिखेंगे तो आइब्रो फेक लगेगी। आप इन तीन तरीकों से आइब्रो को पेंसिल की मदद से शेप दे सकती हैं-
1. फोर्क या कांटे की मदद से आइब्रो कैसे बनाएं? (How to shape eyebrows with a fork)
आपके घर पर अगर एक कांटा या फोर्क है तो आप उसकी मदद से भी आइब्रो बना सकते हैं। आपको फोर्क को आइब्रो की शेप के मुताबिक रखकर फोर्क के गैप के से पेंसिल की मदद से लाइन ड्रा करनी है और उसे फिल करना है।
इसे भी पढ़ें- टीनेज लड़कियों को बैग में जरूर रखनी चाहिए ये 5 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत
2. आइब्रो की आर्क ड्रा करें (Draw arch to make eyebrows)
सबको नैचुरल खूबसूरत आइब्रो की तलाश होती है पर अगर आपकी आइब्रो का शेप आपको ठीक नहीं लगता तो आप उसे पेंसिल की मदद से ठीक कर सकते हैं। आपको आइब्रो बनाने के लिए आइब्रो की आर्क यानी बीच की उठान ड्रा करनी होगी। आइब्रो आर्क, आपकी ब्रो बोन के ऊपर होनी चाहिए।
- आपको आइब्रो के बीच की जगह पर लेटा हुआ 'E' का अक्षर बनाना है।
- ड्रा किए 'E' अक्षर की बीच वाली लाइन को नीचे की ओर बढ़ाएं।
- अब एक आंख से दूसरी आंख तक एक लाइन सीध में ड्रा कर लें।
- ये लाइन 'E' अक्षर की बढ़ी हुई लाइन को छूनी चाहिए।
- अब दोनों आइब्रो पर उस जगह खड़ी लाइन बना लें जहां से आइब्रो सबसे ज्यादा उठी हुई है।
- अब इस लाइन को फॉलो करते हुए पेंसिल की मदद से आइब्रो को शेप दें।
3. डॉट बनाकर आइब्रो को शेप दें (Draw dots to make eyebrows)
समय और फैशन के मुताबिक आप अपनी आइब्रो को शेप दे सकते हैं। कभी पैनी आइब्रो तो कभी घनी आइब्रो को आसानी से पेंसिल की मदद से ड्रा किया जा सकता है।
- आपको आइब्रो को शेप देने के लिए चार डॉट ड्रा करने हैं।
- आप पेंसिल की मदद से नाक के बाहरी कोने से एक डॉट बना लें।
- उस डॉट के 90 डिग्री में आइब्रो की शुरूआत वाले प्वॉइंट से ठीक ऊपर पहला डॉट बनाएं।
- नाक के बाहरी कोने से आपको 60 डिग्री और 40 डिग्री के एंगल पर आइब्रो के ऊपर दूसरा और तीसरी डॉट बनाना है।
- चौथा डॉट आइब्रो के अंत में बनेगा।
- अब इन डॉट्स को फॉलो करते हुए आइब्रो को शेप दें।
देखा आपने आइब्रो को शेप देने का तरीका कितना आसान था, आप भी इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं।
Read more on Fashion & Beauty Tips in Hindi