एजिंग के लक्षण मिटाने में बहुत कारगर है बकुचियोल? जानें इस नए स्किन इंग्रीडिएंट के बारे में

बकुचियोल का इस्तेमाल करने से स्किन में कोलेजन को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 17, 2023 17:43 IST
एजिंग के लक्षण मिटाने में बहुत कारगर है बकुचियोल? जानें इस नए स्किन इंग्रीडिएंट के बारे में

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Bakuchiol Benefits of Skin: स्किन केयर के लिए आजकल बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। बोटोक्स, विटामिन ई के बाद इन दिनों बकुचियोल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बुकचियोल वैसे तो कई सालों से भारत में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इसको लेकर अभी भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। इन्हीं सवालों में से एक है बकुचियोल स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और बकुचियोल का इस्तेमाल स्किन पर कैसे किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

क्या है बकुचियोल?

बकुचियोल एक यौगिक है, जो बाकुची पौधे की पत्तियों और बीज में पाया जाता है। बाकुची का बीज काले रंग होता है। बाकुची के बीज से प्राप्त तेलों से बकुचियोल का निर्माण होता है। कुछ जगहों पर बाकुची के बीज से निकलने वाले यौगिक को तेल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मुख्य रूप से बकुचियोल त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे स्किन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

इसे भी पढ़ेंः त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बकुचियोल?

बकुचियोल का इस्तेमाल करने से स्किन में कोलेजन को बढ़ाने में मदद मिलती है। स्किन में कोलेजन की सही मात्रा होने से त्वचा लंबे समय तक निखरी और जवां बनी रहती है। त्वचा को कोमल और बेदाग बनाने में भी कोलेजन की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। हमारे शरीर में स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला यह प्रोटीन त्वचा का रिंकल्स और फाइन लाइन्स से बचाव करके खूबसूरत बनाने में मदद करता है।  इसके अलावा बकुचियोल बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर होने वाले फाइन लाइन्स, झाइयों को भी ठीक करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ेंः बालों को झड़ने से रोकने के लिए लगाएं नीम हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

स्किन पर कैसे करें बकुचियोल का इस्तेमाल?

चेहरे पर बकुचियोल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आज बाजार में बकुचियोल के कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बकुचियोल का इस्तेमाल सीरम, लोशन या मॉइश्‍चराइजर के साथ किया जा सकता है। यह भी रेटिनॉल की तरह अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा को बचाता है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

नोट : बकुचियोल एक नेचुरल प्रोडक्ट है, लेकिन हर किसी की त्वचा को ये सूट नहीं करता है। कई बार बकुचियोल का इस्तेमाल करने से खुजली, दानें और रैशेज जैसी समस्या भी हो सकती है। इसलिए बकुचियोल या किसी भी अन्य स्किन से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। 

Pic Credit: Freepik.com  

Disclaimer

Tags