सिर में जुएं हो गई हैं? आपके बड़े काम आ सकते हैं कई तरह के एल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स, जानें कैसे

अगर आप भी सिर में जुओं की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ खास तरह के एक्लोहल प्रोडक्ट्स आपकी इस समस्या में बड़े काम आ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में जुएं हो गई हैं? आपके बड़े काम आ सकते हैं कई तरह के एल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स, जानें कैसे

अगर आपको जुएं हो गई हैं और आपने इसके इलाज के समाधानों के लिए गूगल पर सर्च किया है तो आपको बहुत से अजीबो गरीब सुझाव मिले होंगे। जिनमें से कुछ काम के होंगे तो कुछ ने आपका केवल समय ही बर्बाद किया होगा। इसके अलावा भी आपकी मम्मी, दादी या नानी ने कुछ घरेलू उपचार बताए होंगे। हो सकता है जिन्हें अपनाकर आप थक गई हों। हो सकता है आपको किसी ने अल्कोहल का प्रयोग भी बताया हो लेकिन अल्कोहल के प्रयोग से पहले आप कुछ जरूरी बातें जान लें। हो सकता है आप भी इस को लेकर दुविधा में आ जायें कि क्या जूं को मारने में अल्कोहल (Alcohol) फायदेमंद है या नहीं? तो इस प्रश्न का उत्तर है हां, आप अल्कोहल का प्रयोग करके जूं की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन उसका प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस अल्कोहल (Alcohol) का प्रयोग कर रहे हैं।

head lice

बेंजिल अल्कोहल (Benzyl Alcohol)

बेंजिल अल्कोहल उन लोगों में प्रभावी मानी जाती है जिनकी उम्र 6 महीने से अधिक होती है या 60 वर्ष से कम होती है। लेकिन इसको  केवल डॉक्टर के सुझाव से ही प्रयोग करना चाहिए। बेंजिल अल्कोहल ट्रीटमेंट केवल जीवित जूं को ही मारता है। जुओं के अंडों को नहीं। यदि आप जुओं के अंडों को भी नष्ट करना चाहते हैं तो बेंजाइल एल्कोहल ट्रीटमेंट के उपचार के कम से कम 7 दिन बाद एक दूसरा उपचार किया जाता है। हालांकि इसके कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं जैसे खुजली होना, दर्द होना, सुन्न हो जाना आदि।

इसे भी पढ़ें: जुएं का रातों-रात सफाया करते हैं ये 4 घरेलू नुस्खे

head lice home remedies

क्या रबिंग अल्कोहल से जूं से छुटकारा मिल जाता है ( Is Rubbing Alcohol Effective)

जूं से छुटकारा पाने के लिए एक अन्य तरीका है रबिंग अल्कोहल का प्रयोग। इसका सबसे मुख्य प्रकार है-आइसोप्रोपिल। इस अल्कोहल को सीधे तौर पर सिर पर नहीं लगाना चाहिए बल्कि किसी ब्रश या कंघी को उस में डुबोकर प्रयोग करना चाहिए। दरअसल बेड बग्स के जैसे जूं में भी संवेदनशील कोशिकाएं होती हैं इसलिए इस अल्कोहल के संपर्क में आते ही यह तुरंत नष्ट हो जाती हैं। जूं मारने के लिए जूं का और रबिंग अल्कोहल का संपर्क में आना जरूरी है। लेकिन अगर आप इसका अधिक प्रयोग करते हैं तो इससे आपको बहुत से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे बहुत अधिक खुजली हो सकती है और आपका सिर ड्राई हो सकता है। इस रिस्क से बचने के लिए अधिक रबिंग अल्कोहल का प्रयोग न करें।

क्या माउथ वॉश जूं को मार सकता है (Can Mouthwash Kill Lice)

जूं खत्म करने का एक अन्य तरीका है माउथवॉश का प्रयोग। जूं छोटे पंखहीन कीड़े हैं जो मानव रक्त पर पनपते हैं। ये भूरे या काले रंग के हो सकते हैं और आम तौर पर सिर से सिर के संपर्क से फैलते हैं। वैसे तो ये किसी भी बीमारी या संक्रमण को फैलाने के लिए नहीं जाने जाते हैं। लेकिन, इनके कारण अक्सर जलन और खुजली होती है। माउथवॉश में लगभग 25% अल्कोहल होता है जो सिर के किसी भी खुले घाव या खरोंच होने पर जलन पैदा कर सकता है। यह आंखों, नाक या मुंह के संपर्क में आने पर भी जलन कर सकता है। इसलिए बालों में इसका सीधा प्रयोग सुरक्षित नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको माउथवॉश एक स्प्रे बॉटल में पानी के साथ मिला लें। फिर उसे थोड़ा थोड़ा सिर में स्प्रे करें। इसके बाद बालों को कंघी करें ताकि बालों से जूं के अंडे तुरंत बाहर आ जाएं। अगर आप यह स्प्रे करके लगातार व बार बार बाल कंघी करते जाएंगे तो ही आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। इस लिए सबसे प्रभावी तरीका है कंघी करना।

इसे भी पढ़ें: Head Lice Problem: 'जूं' से हैं परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

इन उपचारों के साथ साथ बहुत से लोग वोडका और हैंड सैनिटाइजर को भी जूं खत्म करने में सहायक मानते हैं। लेकिन हो सकता है आपके सिर को इन उपचारों की वजह से साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं इसलिए कुछ भी ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार उस उपचार के बारे में जरूर पूछें।

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

अगर कब्ज से पाना चाहते हैं छुटकारा तो ट्राई करें ये 5 आसान टिप्स, जल्द होगी समस्या दूर

Disclaimer