त्वचा पर आप भी करते हैं चूने का इस्तेमाल? जानें आपके लिए है कितना फायदेमंद और नुकसानदायक

अगर आप भी अपनी त्वचा पर चूने का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें आपकी त्वचा के लिए चूना है कितना फायदेमंद और नुकसानदायक।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर आप भी करते हैं चूने का इस्तेमाल? जानें आपके लिए है कितना फायदेमंद और नुकसानदायक

चूना तो आप सभी लोगों को पता होगा, चून स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने के साथ आपको फायदा पहुंचाने का काम करता है। चूना कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है और इसका इस्तेमाल हर किसी की ओर से अलग हो सकता है। आयुर्वेद में चूने में मौजूद गुणों को देखते हुए काफी फायदेमंद और असरदार माना जाता है और इसे 70 प्रतिशत बीमारियों को दूर करने के लिए सफल माना जाता है। चूने में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो बच्चों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का काम करती है। कई लोग चूने का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं चूने का त्वचा पर इस्तेमाल कितना फायदेमंद है या कितना नुकसानदायक है। आप ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि त्वचा पर चूने का इस्तेमाल फायदेमंद है या नुकसानदायक। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस लेख में बताएंगे कि त्वचा पर चूने का फायदा और नुकसान क्या है। 

त्वचा के लिए चूने के फायदे (Benefits Of Lime For Skin In Hindi)

डॉर्क स्पॉट्स को कम करता है चूना

त्वचा पर होने वाले काले घेरे और काले धब्बों के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में हर कोई अलग-अलग तरीके अपनाते हुए अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं चूना आपके चेहरे पर आए काले घेरों को कम कर सकते हैं और त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं। चूने में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को सक्रिय रखे के साथ निखारने में मदद कर सकता है। इसको आप आसानी से लगा सकते हैं, इसके लिए आप चूने में गुलाब जल मिलाकर रुई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जब आप चूने को अपने चेहरे पर लगाएं तो आप धूप में न जाएं इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है और आपको इसको उतारने के बाद भी धूप का सामना सीधा नहीं करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं फेसवॉश लगाने से स्किन को होने वाले ये लाभ? जानिए कैसे करें सही फेसवॉश का चुनाव

उम्र बढ़ने के लक्षण होते हैं कम

चूने में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी बढ़ती उम्र के लक्षण को कम कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग बढ़ती उम्र के लक्षणों का सामना कर रहे हैं जिसके लिए चूना एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षण को कम कर सकते है साथ ही त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकती हैं। अगर आप अपनी त्वचा से बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करना चाहते हैं तो आप इसे एक फेसपैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चमकदार त्वचा के लिए है फायदेमंद

त्वचा की रंगत खराब होने और कालापन आने के कारण खो जाने वाली चमक को चूना वापस लाने के लिए फायदेमंद माना जाता है। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी कि चूना त्वचा की चमक को बढ़ाने में मददगार होता है, जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा की बिगड़ती रंगत को दूर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए कच्चे दूध में मिलाएं ये 2 चीजें, चेहरे पर आएगी खूबसूरत निखार

त्वचा पर चूने का नुकसान (Side Effects Of Lime On Skin)

  • चूने का त्वचा पर इस्तेमाल करना सही है लेकिन इसको एक सीमित मात्रा में करना चाहिए। चूने का त्वचा पर इस्तेमाल करने के दौरान जो लोग धूप में निकलते हैं और सीधे धूप के संपर्क में आते हैं उन लोगों की त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि त्वचा पर चूने का इस्तेमाल करने के कारण त्वचा कुछ समय के लिए काफी संदेवनशील हो जाती है जिसके कारण धूप से नुकसान हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • लोग अक्सर किसी भी चीज का इस्तेमाल शरीर के किसी भी हिस्से में कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपनी किसी संवेदनशील हिस्से में चूने का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर जलन, खुजली और लालिमा पैदा हो सकती है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि आप चूने का इस्तेमाल करने के लिए पहले पैच टैस्ट जरूर करें। इससे आपको ये पता चल सकता है कि आप किसी एलर्जी का खतरा तो नहीं। 
  • जिन लोगों को पहले से त्वचा पर किसी एलर्जी या संक्रमण का खतरा है तो उन लोगों के लिए चूना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में उन्हें त्वचा पर खुजली, जलन, लालिमा और अन्य त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

(इस लेख में त्वचा के लिए चूने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है, लेकिन आप चूने का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट से इस बारे में सलाह जरूर लें)।

 

Read More Article On Skin Care In Hindi

 

Read Next

इन सर्दियों में आपका ब्यूटी सीक्रेट बन सकता है नारियल का तेल, इन 7 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

Disclaimer