Homemade Wheat Flour Scrubs To Get Rid Of Tanned Skin: गर्मी में खाने में बदलाव के साथ स्किन केयर में भी बदलाव करना जरूरी होता है। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से गर्मियों में टैनिंग की समस्या हो जाती है। टैनिंग होने पर स्किन का रंग डार्क होने के साथ ब्लैक कलर के पैचेज भी स्किन पर हो जाते हैं। स्किन पर टैनिंग होने की वजह से स्किन की ग्लो भी काफी कम हो जाती है। अक्सर लोग टैनिंग को कम करने के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए गेंहू के आटे से बने स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये स्क्रब नेचुरल होने के साथ इनको लगाने से टैनिंग कम होगी और रंगत में भी सुधार होगा। ये स्क्रब ब्लैकहैड्स को कम करने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए गेंहू के आटे से स्क्रब कैसे बनाएं।
1. आटा और कॉफी का स्क्रब
सामग्री
2 चम्मच- आटा
1/2 चम्मच- कॉफी
2 चम्मच- दूध
आटा और कॉफी का स्क्रब बनाने का तरीका
आटा और कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथ से लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। जहां पर ज्यादा टैनिंग नजर आ रही है, वहां पर इस स्क्रब को लगाएं। अब इस स्क्रब को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।
2. आटा और ओट्स का स्क्रब
सामग्री
1 चम्मच- आटा
1 चम्मच- ओट्स( हल्का पीसा हुआ)
2 चम्मच- गुलाब जल
आटा और ओट्स का स्क्रब बनाने का तरीका
आटा और ओट्स का स्क्रब बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये स्क्रब लगाने से टैनिंग कम होने के साथ स्किन की चमक बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बरकरार रहेगी चेहरे की खूबसूरती, फॉलो करें ये 4 कोरियन ब्यूटी हैक्स
3. आटा और टमाटर का जूस का स्क्रब
सामग्री
1 चम्मच- आटा
2 चम्मच- टमाटर का जूस
आटा और टमाटर का जूस का स्क्रब बनाने का तरीका
आटा और टमाटर का जूस स्क्रब बनाने के लिए टमाटर को कद्दूकस करके इसका जूस निकालें। अब इस जूस में आटा मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से स्क्रब करें। ये स्क्रब नेचुरल होने के साथ पिगमेंटेशन कम करता है और टैनिंग से राहत देता है।
गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए गेंहू के आटे से बने स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ये स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik