कई बार हम स्किन की देखभाल करने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। स्किन की केयर करने के लिए किचन की सामग्रियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये नेचुरल होने के साथ स्किन को पोषण भी देंगे और स्किन की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद भी करेंगे। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, प्रदूषण, लंबे समय तक टीवी या लैपटॉप की स्क्रीन देखने की वजह से, स्ट्रेस और गलत लाइफस्टाइल की वजह से आजकल कम उम्र में ही स्किन लटक जाती है जो देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। ऐसे में चेहरे की लटकती त्वचा से छुटकारा पाने और स्किन को टाइट करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे बनाएं फेस पैक।
1. नींबू और चंदन फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच दही
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच पपीता का गूदा
विधि
इस पैक को बनाने के लिए चंदन पाउडर, नींबू का रस, दही, एलोवेरा जेल और पपीते के गूदे को लेकर कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स करें। इन सब को मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। वैसे तो इस पैक को दिन में कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन इस पैक के बेहतर रिजल्ट के लिए इसे सोने से पहले 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा वॉश करें। ये पैक स्किन को पोषण देने के साथ लटकती त्वचा की समस्या को भी ठीक करता है।
2. अंडा और बेसन फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच बेसन
1 अंडे का पीला भाग
1 विटामिन ई कैप्सूल
विधि
बेसन, अंडे का पीला भाग और विटामिन ई कैप्सूल को कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स करें। इस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पैक को स्किन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। इस पैक से त्वचा ग्लोइंग बनने के साथ टाइट भी रहेगी।
3. दही और मुलतानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच दही
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
विधि
इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें। इस पैक को ब्रश या हाथ की सहायता से चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश करें। ये पैक स्किन को टाइट करने के साथ झाइयों और पिंपल्स की समस्याओं को कम करता है।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन वालों के लिए 3 होममेड कॉफी फेस पैक, जो देंगे निखार और ग्लो
इन सभी पैक का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार किया जा सकता है। स्किन बहुत नाजुक होती है इसलिए स्किन पर ये फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik