आंखों के आसपास हो गई हैं झुर्रियां? इन्हें हटाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं खास सीरम

उम्र बढ़ने के संकेत सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर आंखों के आसपास झुर्रियां आदि अधेड़ावस्था का पहला संकेत होती हैं। चेहरे और आंखों की झुर्रियां मिटाने के लिए आप तरह-तरह के क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं मगर लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता है। इसका कारण यह है कि ज्यादातर क्रीम्स में तत्काल प्रभाव के लिए हानिकारक केमिकल्स और तत्व मिलाएं जाते हैं। जबकि झुर्रियां मिटाने के लिए आप घर पर ही आसानी से स्पेशल सीरम बना सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों के आसपास हो गई हैं झुर्रियां? इन्हें हटाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं खास सीरम

उम्र बढ़ने के संकेत सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर आंखों के आसपास झुर्रियां आदि अधेड़ावस्था का पहला संकेत होती हैं। चेहरे और आंखों की झुर्रियां मिटाने के लिए आप तरह-तरह के क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं मगर लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता है। इसका कारण यह है कि ज्यादातर क्रीम्स में तत्काल प्रभाव के लिए हानिकारक केमिकल्स और तत्व मिलाएं जाते हैं। जबकि झुर्रियां मिटाने के लिए आप घर पर ही आसानी से स्पेशल सीरम बना सकती हैं। ये खास सीरम आपके चेहरे से न सिर्फ झुर्रियां मिटाएगा बल्कि त्वचा को सॉफ्ट, चमकदार और खूबसूरत बनाएगा।

सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 2 चम्मच नारियल का तेल (कोकोनट ऑयल)
  • आधा चम्मच कपूर का तेल (कैम्फर ऑयल)
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल

कैसे बनाएंगे ये सीरम

एक छोटी सी कटोरी या बर्तन में सबसे पहले कैप्सूल को फोड़कर विटामिन ई लिक्विड को निकाल लें। अब इसमें नारियल के तेल और कपूर के तेल को भी डालें। तीनों लिक्विड को अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिलाएं। इस लिक्विड को किसी ड्रॉपर या इंजेक्शन की मदद से छोटी शीशी में भर लें। इसे फ्रिज में रखकर आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।

झुर्रियां मिटाने के लिए ऐसे करें सीरम का प्रयोग

रात को सोने से पहले इस सीरम को अपने चेहरे में झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से थोड़ी देर मसाज करें। इसके बाद इसे त्वचा पर लगा रहने दें और सो जाएं। सुबह उठकर चेहरे को सादे पानी से धो लें। सप्ताह भर में ही आपके चेहरे से झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी और त्वचा खूबसूरत होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:- मेकअप के लिए इन 5 बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं वयस्क

क्यों फायदेमंद है ये सीरम

इस सीरम को बनाने के लिए हम नारियल के तेल का प्रयोग करते हैं। नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नारियल का तेल लगाने से त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है जबकि कपूर का तेल नैचुरल एंटी सेप्टिक है इसलिए इससे झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। ये सीरम लगाने से डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर चमक भी आती है और निखार भी आता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin care In Hindi

Read Next

इन 9 तरीकों से ऐसे करें खुद की देखभाल, सिर से लेकर पांव तक दिखेंगे टिप-टॉप

Disclaimer