बच्चों के लिए मार्केट में ढेर सारे बेबी प्रोडक्ट्स जैसे- पाउडर, क्रीम, शैंपू, ब्रश आदि मिलते हैं। इन बेबी प्रोडक्ट्स में शिशु की नाजुक त्वचा का ख्याल रखते हुए आर्टिफिशियल कलर, केमिकल्स और परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसे कई बेबी प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल आप भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं किन बेबी प्रोडक्ट्स का आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेबी पाउडर का इस्तेमाल
जिन महिलाओं की पलकें काफी पतली और हल्की होती है, उन्हें बेबी पाउडर का उपयोग जरूर करना चाहिए। इसके अलावा सिर की त्वचा से तेल ज्यादा निकलने से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं। इस कारण हमारे बाल काफी खराब नजर आते है, इस समस्या से बचने के लिए आप बालों की जड़ों पर बेबी पाउडर को छिडक सकती है। इससे बालों की जड़ों से निकलने वाले ऑयल को पाउडर ऑब्जर्व कर लेगा और बाल अच्छे दिखने लगेंगे।
होठों पर लगी लिपस्टिक को काफी लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए आप लिपस्टिक का एक कोट पहले लगा लें, इसके बाद होंठो पर थोड़ा-सा पाउडर लगाएं। एक बार पाउडर लगाने के बाद दोबारा फिर से लिपस्टिक लगाएं, इससे आपकी लिपिस्टिक होठों पर काफी लंबे समय तक बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें:- चेहरे पर लगाएं गाजर का ये फेसपैक, डार्क सर्कल, झाइयां और रूखापन होगा दूर
टॉप स्टोरीज़
बेबी क्रीम से चमकदार दिखेगी आपकी त्वचा
बच्चों के लिए बनाई जाने वाली क्रीम या लोशन को गाढ़ा बनाया जाता है क्योंकि उनकी त्वचा को नमी की ज्यादा जरूरत होती है। इसके साथ ही ये क्रीम त्वचा जल्दी सोख लेती है। ऐसे में अगर आपके हाथ-पैर या चेहरे पर रूखापन है, तो आप बेबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग स्लीव लेस या शॉर्ट ड्रेस पहनते हैं, वो त्वचा को चमकदार और सॉफ्ट दिखाई देने के लिए बेबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेबी ऑयल से हटाएं मेकअप
बेबी ऑयल्स यानी बच्चों के तेल में हानिकारक रसायनों और खुश्बू का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। साथ ही इन्हें नाजुक त्वचा की सुरक्षा के अनुसार बनाया जाता है इसलिए आप बेबी ऑयल्स का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर की तरह कर सकती हैं। चेहरे की त्वचा खासकर आंखों के आसपास बहुत नाजुक होती है। ऐसे में बेबी ऑयल्स के प्रयोग से इस त्वचा को नुकसान होने से बचाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- सर्दी में चेहरे पर चाहिए प्राकृतिक चमक और निखार, तो घर पर करें खास हर्बल फेशियल
बेबी बॉडी वॉश से सुरक्षित रहेगी त्वचा
बच्चों के लिए जो बॉडी वॉश बनाए जाते हैं उनका इस्तेमाल आप भी आसानी से कर सकती हैं। इन बॉडी वॉश की खास बात ये होती है कि इनमें ऐसे तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है, तो त्वचा के लिए ज्यादा हार्श न हों। इसके साथ ही ये नुकसानदायक केमिकल्स से भी रहित होते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है। खास बात ये है कि ये बॉडी वॉश त्वचा पर मौजूद संक्रमण को भी खत्म करते हैं। हालांकि त्वचा के ज्यादा गंदी होने या धूप में रहने के बाद इनके इस्तेमाल से आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा।
बेबी वाइप्स
बेबी वाइप्स को संवेदनशील त्वचा के अनुसार बनाया जाता है ताकि त्वचा को रगड़कर साफ करने पर ये इसे नुकसान न पहुंचाए। अगर आपके फेस वाइप्स खत्म हो गए हैं या यात्रा के दौरान आप इन्हें ले जाना भूल गई हैं, तो बेबी वाइप्स को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बेबी वाइप्स त्वचा को अच्छी तरह साफ करते हैं और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi