इन 9 तरीकों से ऐसे करें खुद की देखभाल, सिर से लेकर पांव तक दिखेंगे टिप-टॉप

पुरुष हो या महिला हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन इसके लिए ब्यूटी पार्लर जाना या घर पर नियमित रूप से सौंदर्य नुस्खे अपनाना कई बार उबाऊ और बहुत समय खर्च करने वाला हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको आज कुछ ऐसे आसान और क्विक ग्रूमिंग ट्रिक्स जो न सिर्फ बेहतर क्लीनिंक करते हैं, बल्कि आपको आपका बेस्ट लुक भी देते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 9 तरीकों से ऐसे करें खुद की देखभाल, सिर से लेकर पांव तक दिखेंगे टिप-टॉप

पुरुष हो या महिला हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन इसके लिए ब्यूटी पार्लर जाना या घर पर नियमित रूप से सौंदर्य नुस्खे अपनाना कई बार उबाऊ और बहुत समय खर्च करने वाला हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको आज कुछ ऐसे आसान और क्विक ग्रूमिंग ट्रिक्स जो न सिर्फ बेहतर क्लीनिंक करते हैं, बल्कि आपको आपका बेस्ट लुक भी देते हैं।   

 

नहाने के बाद काटें नाखून

नहाने के बाद नाखून कोमल हो जाते हैं। अतः नहाने के बाद नाखूनों को काटना आसान हो जाता है, और उनकी शेप पी ठीक से बन जाती है। इससे आपका समय बचता है और बेहतर परिणाम मिलते हैं। 

क्यू-टिप्स को ऑलिव ऑयल से बदलें

क्यू-टिप्स रूई लगी स्टिक होती हैं, जिन्हें कान साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इनसे काम में चोट भी लग सकती है। तो इसकी जगह हफ्ते में एक बार अपने कान में चार-पांच बूंद ऑलिव ऑयल डाल लें। ऐसा करने से कान की वैक्स, बिना क्यू-टिप्स के ही बाहर हो जाती है।  

हॉट शावर के बाद करें शेव

पुरुषों के लिए शेव करना एक नियमित प्रक्रिया होती है, और कई बार परेशान करने वाली भी। लेकिन जब आप हॉट शावर लेकर निकते हैं, तो त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा और शेव नरम हो जाते हैं। जिससे रेजर आराम से चलता है, बेहतर शेव होती है। और रेजर से होने वाली जलन से भी बचाव हो पाता है। 

ड्राई शैम्पू की जगह बेबी पाउडर

बेबी पाउडर, ड्राई शैम्पू का एक बढ़िया विकल्प है। ड्राई शैम्पू की जगह बेबी पाउडर को बालों पर उपयोग करने से बाल कम तैलीय होते हैं, और उनमें कमाल की भीनी-भीनी सुगंध भी आती है।  

मुंहासों के लिए आई ड्रोप

लाली को कम करने वाली आई ड्रोप मुंहासों को खत्‍म करने का कमाल का नुस्खा है। हम मुंहासे फोड़ने के लिए नहीं कह रहे। लेकिन मुंहासे भी परेशानी का कारण बनते हैं और इनकी उपेक्षा नहीं की जा सकती। 

शेविंग क्रीम की जगह हेयर कंडीशनर

शेविंग क्रीम की जगह हेयर कंडीश्नर का उपयोग करें। हेयर कंडीशनर में मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते हैं, जो शेविंग के बाद त्वचा पर होने वाली लालिमा और जलन आदि को शांत कर सकते हैं। आप इन्हें खासतौर पर संवेदनशील जगहों पर शेव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जीन्स से रेजर करें शार्प

जींस अपके मल्टी-ब्लेड रेजर की धार लगाने का शानदार है। बस रेजर को जींस पर सीधा घुमाएं और आपका रेजर बस थोड़ी ही देर में दोबारा तेज धार वाला हो जाता है। अब आप इससे स्मूद शेव कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आई-ब्रो के लिए बहुत फायदेमंद होता है नारियल का तेल, जानें कैसे करें प्रयोग

टी बैग

सूजी और लालिमा वाली आंखों से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किये हुए टी बैग को अपनी आंखों पर 5 से 10 मिनट के लिए रखें। इससे न सिर्फ आंखों की सूजन जाती है, बल्कि वे तरोताज़ा भी हो जाती हैं।  

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन 6 तरीकों से करें रूखे और घुंघराले बालों की देखभाल, नहीं होगा हेयरफॉल

नारियल तेल

नारियल तेल एक कमाल का मॉइस्चराइजर होता है। जो कि प्राकृतिक नमी को त्वचा में बनाए रखता है। साथ ही यह जीवाणुरोधी भी होता है। शुद्ध नारियल तेल से आप अपने गले, हाथों और चेहरे को रोज मॉइस्चराइज कर सकते हैं। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Gromming In Hindi 

Read Next

ठंड के मौसम में इन उपायों से रखें स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग, जानें क्या हैं ये

Disclaimer