गर्मी में टैनिंग से हो गए हैं परेशान? लगाएं ये 3 होममेड स्क्रब

Homemade Scrubs To Remove Tanning: टैनिंग हटाने के लिए इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

 
Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 01, 2023 15:40 IST
गर्मी में टैनिंग से हो गए हैं परेशान? लगाएं ये 3 होममेड स्क्रब

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Homemade Scrubs To Remove Tanning: गर्मी आते ही स्किन पर टैनिंग की परेशानी होने लगती है। टैनिंग होने से स्किन का रंग काला पड़ने के साथ स्किन की शाइन भी चली जाती है और कई बार स्किन काफी रूखी भी हो जाती है। ऐसे में कई लोग टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन पर इनका नियमित इस्तेमाल काफी हानिकारक होता है। ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए घर में बनाएं गए होममेड स्क्रब को यूज किया जा सकता है। ये स्क्रब नैचुरल होने के साथ स्किन पर इनको लगाने से कोई नुकसान नही होता है और स्किन भी चमकदार बनती है।  ये स्क्रब टैनिंग हटाने के साथ त्वचा को रूखा होने से बचाते है। आइए जानते हैं टैनिंग दूर करने के लिए घर पर स्क्रब कैसे बनाएं।

1. नमक और शहद का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच-नमक

1 चम्मच-शहद

1- विटामिन-ई कैप्सूल

नमक और शहद का स्क्रब बनाने का तरीका

नमक और शहद का स्क्रब बनाने के लिए इन चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। ध्यान रखें रब करते समय केवल हल्के हाथ से मसाज करें। 5 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये स्क्रब टैनिंग दूर होने के साथ त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

scrub

2.कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच-कॉफी पाउडर

1/2 चम्मच- शक्कर

1/2 चम्मच- नारियल तेल

कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब बनाने का तरीका

कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब बनाने के लिए इन चीजों को मिलाकर मिश्रम तैयार करें। अब इस मिश्रण से हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस स्क्रब को लगाने से स्किन को पोषण मिलेगा और टैनिंग से निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- सौंफ के पानी से मुंह धोने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं इसे

3. चावल के आटे का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच-शहद

 चावल के आटे का स्क्रब बनाने का तरीका

चावल के आटे का स्क्रब बनाने के लिए इसमें शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये स्क्रब टैनिंग हटाने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।

टैनिंग हटाने के लिए इन स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer