Expert

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं केसर से बनी यह होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका

केसर से बने होम मेड नाइट क्रीम की मदद से चेहरे में निखार आता है, स्किन स्पॉट लेस होती है और एजिंग के लक्षण भी कम हो जाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं केसर से बनी यह होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका


Homemade Saffron Night Cream For Flawless Skin Benefits In Hindi: जल्द ही शरदीय नवरात्र शुरू होने वाले हैं। हर को चाहता है कि इन दिनों उसकी स्किन ग्लोइंग और फ्लोलेस नजर आये। लेकिन, बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान का हमारी स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। स्किन की रंगत खत्म होती है और कई तरह के दाग-धब्बे भी चेहरे पर हो जाते हैं। यही नहीं, खराब जीवनशैली की वजह से कील-मुंहासे जैसी समस्या भी हो जाती है। सवाल है, इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है? आप चहों, तो केसर से बने होम मेड फेस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाना भी आसान है और इससे स्किन को कई सारे फायदे भी मिलते हैं। skin care and hair care expert अनीता सैम ने एक वीडियो शेयर की है। आप भी फॉलो कर सकते हैं उनके टिप्स। 

नाइट क्रीम बनाने की विधि- How To Make Saffron Night Cream

How To Make Saffron Night Cream

सामग्री

  • केसर के धगेः 10-12
  • टिश्यू पेपरः 1
  • एलोवेरा जेलः 2 छोटा चम्मच
  • बादाम तेलः 1 छोटा चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूलः 2
  • रोज वॉटरः 1 बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं

सबसे पहले एक से दो मिनट के केसर के धागों को टिश्यू पेपर में लपेटकर गर्म कर लें। अब इसे एक छोटे से जार में डालें। अब इसमें बाकी सभी सामग्री एक-एक कर मिक्स करें। पहले एलोवेरा जेल डालें, फिर बादाम तेल, विटामिन-ई कैप्सूल तोड़कर अंदर का तेल डालें और अंत में रोज वॉटर डाल दें। अब सभी सामग्रियों को छोटी चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे तब तक मिक्स करते रहें, जब तक यह पीले रंग का कंसीटेंट फेस क्रीम में बदल जाए। कुछ देर मिक्स करने के बाद आप देखेंगे केसर से बना होम मेड फेस क्रीम तैयार है। इसे फेस क्रीम को आप रोजाना रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बादाम और केसर से घर पर बनाएं स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरे पर लाएगी ग्लो

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anitha Sam (@ani_beautydiy)

केसर से बने होम मेड फेस क्रीम के फायदे- Benefits Of Saffron Night Cream In Hindi

Benefits Of Saffron Night Cream In Hindi

स्किन की रंगत बढ़ती है

इस क्रीम में एलोवेरा और केसर जैसी सामग्री का उपयोग किया जाता है। एलोवेरा नेचुरली स्किन को हाइड्रेट रखता है और केसर से चेहरे के रंग में निखार आता है। इसके अलावा, इसमें उपयोग की गई सभी सामग्री स्किन पर पोजिटिव इफेक्ट डालती है।

झर्रियां कम होती हैं

मौजूदा समय में युवा लोगों के चेहरे पर भी झुर्रियों की समस्या देखने को मिलती है। इसकी वजह, खराब खानपान और लाइफस्टाइल की बुरी आदतें हैं। वहीं, अगर केसर से बने इस होममेड फेस क्रीम को रोजाना लगाया जाए, तो यह एंटी-एजिंग की तरह काम कर सकता है और समय से पहले झुर्रियों की प्रक्रिया को कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं ये 5 नाइट क्रीम, स्किन की कई समस्याएं होंगी दूर

डार्क स्पॉट्स कम होते हैं

केसर और एलोवेरा को हम नेचुरल स्किन ब्राइटनर के नाम से जानते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है, जो स्किन में होने वाले डार्क स्पॉट को कम कर सकते हैं। साथ ही यह स्किन को स्मूद रखता है और मुलायम भी बनाता है। इसके अलावा, इस क्रीम में विटामिन-ई कैप्सूल का उपयोग किया जाता है, जो कि स्किन की निखार के लिए जाना जाता है। यही नहीं, रोज वॉटर भी स्किन को फ्लोलेस बनाने के लिए यूज किया जाता है।

बढ़ती उम्र के लक्षणां को कम करता है

केसर से बने इस होम मेड नाइट क्रीम में कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। इसमें रोजवॉटर भी डाला गया है। रोज वॉटर स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी प्रोडक्ट माना जाता है। यह नेचुरल फ्रेग्रेंस की तरह काम करता है। इसके अलावा, रोज वॉटर की मदद से स्किन में हो रही छोटी-मोटी समस्याएं, जैसे स्किन इरीटेशन, एग्जिमा, स्किन रेडनेस और संक्रमणों के प्रभाव को कम किया जा सकता है। साथ ही इसमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जो स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षणां को उभरने से रोकता है। इसी तरह, एलोवेरा जेल, विटामिन-कैप्सूल में बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

image credit: freepik

Read Next

मॉर्निंग से लेकर नाइट तक, ड्राई स्किन और बढ़े हुए पोर्स वाले लोग फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन

Disclaimer