Expert

हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये होममेड मूसली, जानें फायदे और रेसिपी

मार्केट में मिलने वाली मूसली में प्रिजर्वेटिव्स होते हैं। इसलिए इसे खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। जानें घर पर मूसली कैसे बनाएं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये होममेड मूसली, जानें फायदे और रेसिपी


How To Make Muesli At Home: सुबह का नाश्ता हमेशा हैवी और हेल्दी होना चाहिए। क्योंकि यह दिन का पहला मील होता है, जो हमें दिनभर एक्टिव रखता है। कई लोग नाश्ते में मूसली खाना पसंद करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाली पैकेज्ड मूसली हर किसी के लिए सेफ नहीं होती है। लंबे समय तक पैकेट में रखने के लिए इसमें प्रिजर्वेटिव्स एड किये जाते हैं। जिससे यह हेल्दी के बजाय अनहेल्दी हो जाती है। ऐसे में आप घर पर ही कुछ समानों से मूसली तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। साथ ही, यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होगी। होममेड मूसली की रेसिपी और फायदों पर बात करते हुए न्यूट्रिशनिस्ट और डाइट एक्सपर्ट सिमरन कौर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये आगे लेख में जानें इसे बनाने का तरीका। 

muesli

जानें घर पर कैसे तैयार करें होममेड मूसली- How To Make Homemade Muesli At Home

  • रोल्ड ओट्स- 2 कप
  • कद्दू के बीज- 1/4 कप
  • अलसी के बीज- 1/4 कप
  • चिया सीड्स- 3 बड़े चम्मच
  • सूरजमुखी के बीज- 1/4 कप
  • बादाम- 1 कप मोटे कटे हुए

इन सभी को सूखा भून लें और फिर डालें-

  • गेहूं के टुकड़े- 1/2 कप
  • काली किशमिश- 1/4 कप
  • सूखे क्रैनबेरी- 1/4 कप
  • दालचीनी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • गुड़ पाउडर- 2 चम्मच

इसे भी पढ़ें- ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे खाएं सफेद मूसली, मिलेंगे अनोखे फायदे

इन सभी चीजों को मिलाकर एक कंटेनर में डालकर रख लें। रोज सुबह इसमें से थोड़ा मूसली लें और दूध और फलों के साथ खाएं। इस तरह से आप घर पर हेल्दी मूसली तैयार कर सकते हैं

होममेड मूसली के फायदे- Benefits of Homemade Muesli

केमिकल फी होती है- Chemical Free

मार्केट में मिलने वाली मूसली में प्रिजर्वेटिव्स होते हैं। इसलिए यह शरीर के लिए हेल्दी नहीं होती है। लेकिन घर पर बनी मूसली में आप सभी चीजें अपनी पसंद से इस्तेमाल करते हैं। इसमें पोषक तत्व भी ज्यादा होते हैं। 

दिनभर एनर्जेटिक रखें- Helps To Stay Energetic

इस होममेड मूसली में नेचुरल सीड्स के साथ ड्राई फ्रूट्स भी इस्तेमाल हुए हैं। इनमें हेल्दी फैट्स होने के साथ जरूरी मिनरल्स भी होते हैं। ये सभी चीजें आपको हेल्दी और एनर्जेटिक रखने में मदद करेंगी। 

वेट लॉस में मददगार- Helps In Weight Lose

होममेड मूसली में ओट्स अधिक इस्तेमाल हुए हैं। इसलिए यह वेट लॉस के लिए पर्फेक्ट रेसिपी हो सकती है। इसमें नेचुरल सीड्स के साथ ड्राई फ्रूटस भी डाले गए हैं। ये सभी चीजें आपको फीलिंग रखने में मदद करेंगी। होममेड मूसली खाने से आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी, जिससे आप अगले मील में कम कैलोरी इंटेक करेंगे। 

इसे भी पढ़ें- सेमल मूसली का इस्तेमाल करने से मिल सकते हैं ये 5 फायदे

क्रेविंग कंट्रोल करें- Control Cravings

होममेड मूसली में मिठास के लिए किशमिश और फ्रूटस इस्तेमाल किये गए हैं। ये सभी चीजें आपकी मीठे की क्रेविंग भी शांत करेंगी। इसलिए आप इसे रोज नाश्ते में खा सकते हैं। 

इसमें सीड्स और ड्राई फ्रूटस ज्यादा इस्तेमाल हुए हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप राज कम मात्रा में ही इसका सेवन करें। अगर आपकी कोई दवा चल रही है और आपको सीड्स या ड्राई फ्रूटस की मनाही है। ऐसे में आपको यह रेसिपी अवॉइड करनी चाहिए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Simrat Kathuria Diet Xperts (@simratkathuria)

Read Next

बीमारी और डाइट: दूध-दही पचाने में दिक्कत? लैक्टोज इनटॉलेरेंस वाले फॉलो करें 7 दिनों का ये खास डाइट प्लान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version