
Semal Musli Benefits in Hindi: आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग तरह-तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसमें सेमल का पेड़ भी शामिल हैं। आयुर्वेद में सेमल पेड़ के फूल, छाल और जड़ सभी को उपयोगी बताया गया है। आप सेमल मूसली का उपयोग त्वचा, पेट की समस्याओं को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि सेमल मूसली में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा सेमल मूसली में कई औषधीय गुण भी होते हैं, जो कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। अगर आपके घर के आस-पास सेमल का पेड़ है, तो आप वहां से इसकी मूसली ले सकते हैं। या फिर आप चाहें तो सेमल मूसली को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। तो चलिए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल सिरसा के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं सेमल मूसली के फायदों (Smeal Musli ke Fayde in Hindi) के बारे में-
सेमल मूसली के फायदे- Semal Musli Benefits in Hindi
1. डायरिया का इलाज करे
सेमल मूसली डायरिया के इलाज में असरदार साबित हो सकता है। अगर आप पेशिच या दस्त लगे हैं, तो आप सेमल मूसली का सेवन कर सकते हैं। सेमल मूसली के पाउडर को गुनगुने पानी के साथ लेने से डायरिया में काफी आराम मिल सकता है। इससे डायरिया की वजह से होने वाले पेट दर्द से भी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Semal Root: सेमल की जड़ का इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 4 समस्याएं
2. घाव भरे सेमल मूसली
अगर गिरने या कटने की वजह से आपकी त्वचा पर घाव हो गया है, तो आप सेमल मूसली का उपयोग कर सकते हैं। सेमल मूसली के पाउडर को घाव पर लगाने से दर्द में आराम मिल सकता है। इसके लिए आप सेमल मूसली का पाउडर लें। इसमें पानी मिलाएं और इसे घाव पर लगाएं। लेकिन अगर घाव गहरा है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। यानी घावों के इलाज में भी सेमल मूसली प्रभावी साबित हो सकता है।
3. रक्तस्त्राव को रोके सेमल मूसली
अगर चोट की वजह से आपकी त्वचा से रक्तस्त्राव हो रहा है, तो भी सेमल मूसली का उपयोग किया जा सकता है। सेमल मूसली को रक्तस्त्राव वाली जगह पर रखें, इससे रक्तस्त्राव को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही जलन में भी आराम मिलेगा।
4. जलन कम करे
सेमल के पेड़ से निकले फूलों, छाल और जड़ की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आप पेट की जलन से परेशान हैं, तो सेमल मूसली का उपयोग कर सकते हैं। सेमल मूसली का सेवन करने से जलन को शांत करने में मदद मिल सकती है। लेकिन अगर सीने में जलन हो या फिर पेट में हमेशा जलन बनी रहती है, एसिडिटी की समस्या रहती है तो सेमल मूसली पाउडर लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Semal Bark: सेमल की छाल से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
5. त्वचा के लिए लाभकारी
सेमल मूसली त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी इलाज कर सकता है। अगर आपको त्वचा पर पिंपल्स, दाग-धब्बे या फोड़े-फुंसियां हैं, तो आप सेमल मूसली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको अपनी त्वचा पर काफी असर दिखने को मिलेगा। इसके लिए आप सेमल मूसली का पाउडर लें, इसे गुनगुने पानी के साथ लें। इसके अलावा आप चाहें तो प्रभावित स्थान पर सेमल मूसली पाउडर भी लगा सकते हैं।
सेमल मूसली औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसलिए अगर आप चाहें तो अपनी त्वचा, डायरिया, घाव और रक्तस्त्राव की समस्या से निजात पाने के लिए सेमल मूसली का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही सेमल मूसली का सेवन करना चाहिए।