
चेहरा हर किसी की पूरी पर्सनैलिटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत देखें और ग्लो करे। महिलाएं तो अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए न जाने क्या क्या करती हैं! चाहे वह फेशियल ट्रीटमेंट हो या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग। बावजूद इसके अनचाहे (फेशियल) हेयर ग्रोथ (Facial Hair Growth) की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं। देखा गया है कि कुछ लड़कियों या महिलाओं में फेशियल हेयर ग्रोथ औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। ऐसे में बार-बार थ्रेडिंग या वैक्सिंग (Threading Or Waxing) करवाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। यदि आप भी कोई आसान तरीका ढूंढ रही हैं तो आप घर पर स्क्रब तैयार कर सकती (Homemade Facial Hair Removal Scrub) हैं। जिसके प्रयोग से आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकेंगी और आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने मेकअप को फ्लांट करेंगी। एक बार जरूर प्रयोग करके देखिए निम्न 6 स्क्रब।
इस पेज पर:-

1. शहद, चीनी और नींबू का रस (Lime Juice & Honey Scrub for Hair Removal)
- यह भी फेशियल बाल उतारने का एक प्रभावी तरीका है।
- कैसे बनाएं और प्रयोग करें
- इसके लिए आपको तीन चम्मच शहद, दो चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी।
- इन तीनों चीजों को एक साथ मिक्स कर लें।
- अपने चेहरे पर इसकी एक हल्की हल्की परत अप्लाई करें।
- इसके बाद एक लेयर और लगा लें ताकि यह थोड़ा सा गाढ़ा हो सके।
- इसके बाद इसे आराम से 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
- अपने चेहरे को हाथों से एक्सफोलिएट करें और थोड़ा थोड़ा गीला करके बाल उतरने की कोशिश करें।
- फिर चेहरा ठंडे पानी से धोएं।
2. जौ और नींबू के रस का स्क्रब (Lime Juice With Barley Powder for Hair Removal)
- यह स्क्रब मुंह के अनचाहे बालों को हटाने में काफी मददगार माना जाता है। इसके प्रयोग से दोबारा बालों की ग्रोथ काफी जल्दी नहीं होती है।
- कैसे बनाएं और प्रयोग करें
- इसे बनाने के लिए आपको तीन चम्मच जौ पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच दूध की आवश्यकता होगी।
- एक कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को एक दूसरे के अंदर मिक्स कर लें।
- फिर अपने चेहरे पर लगा लें।
- इसे 15 मिनट तक सूखने दें।
- अब अपने हाथों को थोड़ा थोड़ा गीला करें और उससे स्क्रब उतारने की कोशिश करें। साथ में ही बाल भी उतरना शुरू हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होममेड आईलैश जेल, जानें इसे बनाने के 5 तरीके
3. हल्दी, दूध और चने के पाउडर से बनाएं हेयर रिमूवल स्क्रब (Effective Chickpea Scrub for Hair Removal)
- इसके लिए एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच काबुली चने का पाउडर और थोड़ा सा गर्म दूध ले लें।
- कबूली चने के पाउडर को हल्दी में मिला कर दूध एड करती जाएं और एक पेस्ट बना लें।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उतार लें।
4. मेथी और हरे चने का स्क्रब (Natural Fenugreek Scrub for Hair Removal)
मुंह के अनचाहे बालों को बढ़ने से रोकने के लिए मेथी एक काफी प्रभावी तरीका माना जाता है। अगर इसे आप हरे चने के साथ मिला देती हैं तो यह मुंह के बालों को साफ करने में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- कैसे बनाएं और प्रयोग करें
- इसके लिए आपको तीन चम्मच मेथी के दाने, तीन चम्मच हरा चना, थोड़ा सा गर्म पानी और एक सॉफ्ट रुई की जरूरत होगी।
- इन्हें ग्राइंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
- जब तक इसकी कंसिस्टेंसी सही नहीं हो जाती इसमें पानी मिलती रहें।
- पेस्ट बनने के बाद लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।
- फिर उंगलियों की मदद से मुंह के बाल उतारें।
इसे भी पढ़ें : मंहगे काजल खरीदने के बजाय घर पर बनाएं ये 7 तरह के हर्बल काजल, एक्सपर्ट से जानें इन्हें लगाने के फायदे
5. अंडा, मक्की का आटा और चीनी (Egg & Sugar Scrub for Hair Removal)
- यह स्क्रब थोड़ा चिपचिपा हो सकता है लेकिन बहुत असरदार भी रहता है।
- कैसे बनाएं और प्रयोग करें
- इसके लिए आपको एक एग व्हाइट, एक चम्मच मक्की का आटा और एक चम्मच चीनी की जरूरत होगी।
- साथ ही एक कॉटन का कपड़ा भी ले लें।
- अंडे का सफेद भाग अलग कर दें और उसमें एक चम्मच मक्की का आटा मिक्स कर दें।
- अब इसमें सभी चीजें मिलाने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें।
- सूखने के बाद कॉटन के कपड़े से इसे मसल मसल कर उतारें।
यह स्क्रब न केवल बाल उतारने में बल्कि उन्हें अगली बार विकसित न होने में भी मदद करेंगे।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
