सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक

Face Pack For Oily Skin In Winters In Hindi: अगर सर्दियों में भी आपकी स्किन ऑयली रहती है, तो आप घर पर बने इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं -
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक

सर्दियों के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। सर्दियों में त्वचा का रूखापन या ड्राई स्किन की समस्या काफी आम है।ज्यादातर लोगों की त्वचा सर्दियों में ड्राई हो जाती है। लेकिन, कई लोगों की स्किन सर्दियों में भी ऑयली रहती है। सर्दियों में ऑयली स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। ऑयली स्किन के कारण कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। दरअसल, ऑयली स्किन के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर गंदगी जम जाती है कील-मुंहासे होने लगते हैं। वैसे तो ऑयली स्किन के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन आप चाहें तो ऑयली स्किन के लिए घर पर ही कुछ फेस पैक बना सकते हैं। ( Homemade face pack for oily skin in winters In Hindi) आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे, जो सर्दियों में आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेस पैक लगाएं (Face Pack For Oily Skin In Hindi)  -

1. संतरे और चंदन का फेस पैक

सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप संतरे और चंदन का फेस पैक लगा सकते हैं। संतरे में विटामिन सी होता है, जो आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाकर रोमछिद्रों को खोलने में भी मदद करता है। वहीं, चंदन भी त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। संतरे और  चंदन का फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा में नैचुरल ग्लो आएगा। इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच संतरे का रस और एक चम्मच चंदन पाउडर लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 

2. गाजर और शहद का फेस पैक

सर्दियों में ऑयली स्किन से बचने के लिए और चेहरे पर निखार लाने के लिए गाजर और शहद का फेस पैक लगाएं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल हटेगा और स्किन फ्रेश नजर आएगी। इससे स्किन पर मौजूद मृत कोशिकाओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके फेस पैक को बनाने के लिए एक गाजर को छीलकर इसकी प्यूरी तैयार कर लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी मिक्स करें। इसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे स्किन की कई समस्याएं दूर होंगी। 

Oily-Skin-Winter

3. बेसन और हल्दी का फेस पैक

स्किन केयर के लिए बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। ऑयली स्किन के लिए बेसन और हल्दी फेस पैक बहुत प्रभावी साबित हो सकता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इससे त्वचा के मुंहासे, दाग-धब्बे और सूजन दूर होती है। बेसन लगाने से त्वचा की सफाई होती है और चेहरे पर जमा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो से तीन चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध डालें। इसे मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। सर्दियों में ऑयली स्किन की समस्या के लिए यह बेस्ट फेस पैक है। 

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स, एक्सपर्ट से जानें इनके फायदे

4. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

अगर आप सर्दियों में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करती है। वहीं, जब आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल मिलाते हैं, तो यह त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर में एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग नजर आएगी। 

5. एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक

ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा काफी प्रभावी माना जाता है। अगर आप सर्दियों में ऑयली स्किन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो एलोवेरा में हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने के साथ ही आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। यह ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन फेस पैक है। इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और नीम से बना फेस पैक, मिलेंगे ये 5 फायदे 

Face Pack For Oily Skin In Winters In Hindi: सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा और चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आएगा।

Read Next

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगाएं ओट्स से बने ये 3 फेस पैक

Disclaimer