
De-Tan Face Pack At Home In Hindi: सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के कारण त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है, जिसे टैनिंग कहते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और त्वचा का प्राकृतिक निखार कम हो जाता है। त्वचा की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में जाकर डी-टैन कराते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले फेस पैक में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से डी-टैन पैक बना सकते हैं। अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो इन 3 नैचुरल डी टेन फेस पैक से अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। आइए, जानते हैं होममेड डी टैन फेस पैक बनाने का तरीका -
घर पर डी-टैन फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make De-Tan Face Pack At Home In Hindi
पपीता और शहद से बनाएं डी-टैन पैक
पपीते में पपाइन एंजाइम होता है, जो स्किन सेल्स को रिपेयर करने और टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है। वहीं, शहद और नींबू, दोनों ही त्वचा की रंगत को निखारने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इस फेस पैक को बनाने में लिए आप एक बाउल में एक चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
बादाम और दही से बनाएं डी-टैन पैक
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। वहीं, बादाम त्वचा को पोषण देकर चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाता है। हल्दी त्वचा के लिए एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है। इस फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच दरदरा पिसा बादाम और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से स्क्रब करें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल
एलोवेरा और नींबू से बनाएं डी-टैन पैक
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, दाग-धब्बों और टैनिंग को हटाने में मदद करता है। वहीं, नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं। इस फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: धूप की वजह से टैन हो गई है स्किन? ट्राई करें शहद से बने ये 3 फेस पैक और पाएं ग्लोइंग स्किन
अगर आपकी स्किन धूप के कारण काली पड़ गई है, तो आप इन 3 होममेड डी-टैन फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।