घर पर बनाएं एलोवेरा साबुन, पाएं निखरी, खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तमाम तरह के सौंदर्य उत्पादों में एलोवेरा जेल और जूस का प्रयोग इसीलिए किया जाता है। अगर आप एलोवेरा से बने साबुन का प्रयोग रोजाना करें, तो आपकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और स्वस्थ रहेगी। एलोवेरा के प्रयोग से आप अपनी त्वचा में निखार भी ला सकते हैं। खास बात यह है कि एलोवेरा का ये साबुन आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। बाजार के साबुन में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, इसलिए घर पर खुद के हाथों से बनाया हुआ एलोवेरा सोप का इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर बनाएं एलोवेरा साबुन, पाएं निखरी, खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा


एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तमाम तरह के सौंदर्य उत्पादों में एलोवेरा जेल और जूस का प्रयोग इसीलिए किया जाता है। अगर आप एलोवेरा से बने साबुन का प्रयोग रोजाना करें, तो आपकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और स्वस्थ रहेगी। एलोवेरा के प्रयोग से आप अपनी त्वचा में निखार भी ला सकते हैं। खास बात यह है कि एलोवेरा का ये साबुन आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। बाजार के साबुन में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, इसलिए घर पर खुद के हाथों से बनाया हुआ एलोवेरा सोप का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा हमेशा रहे खिली-खिली।

एलोवेरा साबुन बनाने के लिए सामग्री

  • 250 मिलीलीटर पानी
  • 750 मिलीलीटर ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
  • 110 ग्राम एलोवेरा जेल (ताजा हो तो बेहतर है)
  • 110 मिलीलीटर कास्टिक सोडा
  • 10-12 बूंद इसेंशियल ऑयल (जो आपको पसंद हो)

इसे भी पढ़ें:- तेज धूप में अल्ट्रावायलेट किरणों से चेहरे को होता है नुकसान, अपनाएं ये 5 टिप्स

कैसे बनाएं एलोवेरा साबुन

  • एलोवेरा साबुन बनाने के लिए सबसे पहले पानी को एक पैन में डालकर गर्म करें।
  • पानी में उबाल आ जाने पर गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें।
  • अब पानी में कास्टिक सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अब ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल) को गर्म करें और इस मिश्रण में मिला दें।
  • इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें, जब तक ये थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
  • अब अगर आपके पास एलोवेरा जेल है तो ठीक, अन्यथा पत्तों से एलोवेरा का पल्प निकालें और ब्लेंड करके जेल बना लें।
  • एलोवेरा जेल और इसेंशियल ऑयल को इस मिश्रण में मिला दें।
  • अब इसे किसी सांचे या ट्रे में निकाल लें और जमने दें।
  • साबुन को काटकर आप अपना मनपसंद आकार भी दे सकते हैं।
  • आपका होममेड एलोवेरा सोप तैयार है।

इसे भी पढ़ें:- एजिंग रोकने के लिए अपनाएं ये 5 आसान ब्यूटी टिप्स, दिखेंगी उम्र से जवां

क्यों फायदेमंद है एलोवेरा साबुन

ये एलोवेरा साबुन त्वचा के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें हानिकारक तत्वों को नहीं मिलाया गया है और शुद्ध रूप से घर पर ही बनाया गया है। एलोवेरा त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। ये चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, झुर्रियां और झाइयां मिटाकर आपकी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाता है। लगातार प्रयोग करने से धीरे-धीरे त्वचा पर निखार भी आने लगता है। इसके अलावा एलोवेरा से बना ये साबुन आपकी त्वचा के लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है क्योंकि एलोवेरा सनबर्न और अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण त्वचा को होने वाली हानियों से बचाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

अदरक का तेल भी है कई रोगों में फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

Disclaimer