वेट लॉस करना, हमेशा फिट और हेल्दी रहना हर किसी को बहुत पसंद होता है। फिटनेस को बनाए रखने के लिए लोग वर्कआउट, जिम, एक्सरसाइज, योग, रनिंग और न जानें क्या-क्या करते हैं। लेकिन बॉडी को हेल्दी बनाने के दौरान हम ये नोटिस करना भूलना जाते हैं कि आखिरकार शरीर के अंग मजबूत हो भी रहे हैं या नहीं। जिम और योग के दौरान फिर भी लोगों का ध्यान हाथों की हेल्थ पर जाता है, पर पैरों पर ध्यान जाना मुश्किल हो गया है।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि पूरे शरीर के साथ पैरों की मसल्स का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। पैर मजबूत होने से इंजरी का खतरा कम हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके पैर हमेशा स्ट्रांग और हेल्दी रहें तो आज हम आपको कुछ खास एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन एक्सरसाइज को आप आराम से ही घर पर कर सकते हैं।
वॉल स्क्वाट
नाम से ही जाहिर है कि ये एक्सरसाइज दीवार के सहारे की जाती है। इसको आपको आम स्क्वॉट की तरह को फॉलो करना होता है, बस बॉडी का पीछे वाला हिस्सा दीवार से चिपकाना होता है। ये एक्सरसाइज महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। वॉल स्क्वाट पैरों के अलावा पूरे शरीर को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं। अगर आप इस एक्सरसाइज की शुरुआत कर रहे हैं तो इसके 10 -15 सेट की लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः Gut Health: पाचन संबंधी सभी परेशानियों का हल हैं डाइटिशियन रुजुता दिवेकर के ये 4 नुस्खे
ऐब्डक्टर एक्सरसाइज
जो लोग हमेशा एक्सरसाइज न करते हों, उन्हें ये नाम सुनने में थोड़ा सा अटपटा सा लग सकता है। इस एक्सरसाइज में टाइम रेजिस्टेंस बैंड पैरों और ऐब्डक्टर पर फिट किए जाते हैं। ये थेरा बैंड्स पैरों की मसल्स में खिंचाव लाने में मददगार हो सकते हैं। अगर आप ऑफिस में घंटों एक जगह पर बैठकर काम करते हैं और इसकी वजह से पैरों में दर्द होता है, तो भी आप ऐब्डक्टर एक्सरसाइज का सहारा ले सकते हैं। इस एक्सरसाइज को नियमित तौर पर करने से पैर मजबूत बनते हैं। यह वेट लॉस करने में भी सहायक साबित हो सकता है।
View this post on Instagram
बॉक्स जंप
पैरों की मसल्स को मजबूत बनाएं रखने के लिए आप बॉक्स जम्प भी कर सकते हैं। ये एक ऐसी एक्सरसाइज है जो पैरों के बट और कोर मसल्स को मजबूत करने का काम करती है। बॉक्स जम्प को करते वक्त ध्यान दें कि आपके घुटने बिल्कुल फ्री हों, इस पर ज्यादा दबाव न डाला जाए।
इसे भी पढ़ेंः पिज्जा-बर्गर जैसे जंक फूड्स खराब करते हैं बच्चों के दांत, डॉक्टर से जानें बच्चों के लिए ओरल हेल्थ टिप्स
चेयर पोज
चेयर पोज एक योग की मुद्रा है। योग एक्सपर्ट दीपक तंवर का कहना है कि चेयर पोज करने से कूल्हों पैरों और टखनों को मजबूत रखने में मदद मिलती है। जिन लोगों को घंटों तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से दर्द महसूस होता है वो भी चेयर पोज को ट्राई कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि योग की यह मुद्रा पैरों की मसल्स, घुटने और कंधों को मजबूत बनाने में मदद करती है।