गर्दन के छोटे बाल कई बार आपकी खूबसूरती को कम करते हैं।गर्दन के बाल हटवाने के लिए कुछ लोग पार्लर अवश्य जाते हैं, तो कुछ लोग हेयर रिमूवल क्रीम्स वगैरह का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक तो केमिकल्स से भरे होने के कारण ये सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं और दूसरे इनमें कई बार बहुत खर्च आता है। ऐसे में ये घरेलू उपाय करके गर्दन के बालों को आसानी से हटाया जा सकता है। ये घरेलू उपाय सस्ते होने के साथ घर पर आसानी से किए भी जा सकते हैं। इन उपायों को करने से चेहरे पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए जानते हैं गर्दन के छोटे बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय।
पपीता और हल्दी
पपीता और हल्दी गर्दन के बाल हटाने में मददगार हो सकते हैं। बाल हटाने के लिए पपीते को काट कर इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब इसको 5 से 10 मिनट के लिए अलग रख दें। आप इस पेस्ट में एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल को भी मिला सकते हैं। 10 मिनट रखने के बाद इस पेस्ट को गर्दन के बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को गर्दन पर 15 से 20 तक लगा के रखें। 20 मिनट बाद हाथ पर हल्का सा पानी लेकर इस पेस्ट को रगड़ते हुए हटाएं। जब पेस्ट पूरी तरह गर्दन से हट जाए, तो नॉर्मल पानी से इसको वॉश करें।
टॉप स्टोरीज़
चीनी, नींबू और शहद
गर्दन के छोटे बालों को हटाने के लिए 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद और नींबू का रस लें। इन तीनों को अच्छे से मिला कर चाशनी तैयार करें। चाशनी बनाने के लिए इस मिश्रण में पानी भी मिला सकते हैं। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे वैक्सिंग स्ट्रिप या एक सूती कपड़े की मदद से बालों को हटाने के लिए विपरीत दिशा में लगाते हुए फैलाएं। इस तरह से गर्दन के बाल आसानी से हटा सकते है। ये मिश्रण लगाने के बाद गर्दन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
कॉर्न फ्लोर (मक्के का आटा)
कॉर्न फ्लोर की मदद से गर्दन के छोटे बालों को आसानी से हटा सकते हैं। गर्दन के बाल हटाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग, चीनी और कॉर्न फ्लोर को मिला लें। अब इस मिश्रण से गर्दन के बाल हटाने की कोशिश करें। इस मिश्रण को गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। पेस्ट सूखने के बाद इस मिश्रण को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
बेसन
बेसन हर घर में आसानी से मिल जाता है। बेसन से गर्दन के बाल हटाने के लिए एक 1 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इस मिश्रण में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को छोटे बाल हटाने के लिए गर्दन पर लगाएं। जब ये पेस्ट गर्दन पर सूख जाए, तो पानी की मदद से इसे हटाएं।
जौ का आटा और दूध
जौ का आटा, दूध और नींबू के रस की कुछ बूंद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। चेहरे पर से पेस्ट सूखने के बाद स्किन को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। इस पेस्ट से गर्दन के बाल आसानी से हट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन की गहरी सफाई और पोर्स को टाइट करने के लिए बनाएं एप्पल साइडर विनेगर टोनर, जानें इसके फायदे
ये सभी उपाय से गर्दन के बाल हटाए जा सकते हैं। लेकिन इन घरेलू उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। स्किन पर प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
All Image Credit- Freepik