
Toenail Pain Home Remedies: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने वाले नाखूनों में दर्द होने पर आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोगों को नाखून में दर्द का कारण नहीं समझ आता और उन्हें लगता है ये दर्द खुद ही ठीक हो जाएगा। लेकिन दर्द जब बर्दाश्त से बाहर हो जाता है तब आप गौर करते हैं कि आखिर नाखून में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं। दरअसल शरीर के किसी भी अंग की तरह हाथ और पैरों के नाखून में भी दर्द महसूस होता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे इनग्रो नाखून के कारण दर्द महसूस हो सकता है। नाखून पर दबाव पड़ने के कारण ये दर्द बढ़ सकता है। नाखून में फंगल इन्फेक्शन होने पर भी दर्द महसूस होता है। पैरों के अंगूठे के आसपास की त्वचा में होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण पैरोनिकिया के होने पर भी नाखून में दर्द हो सकता है। जो लोग नाखून चबाने के आदी होते हैं उन्हें नाखून में दर्द का एहसास हो सकता है। नाखून का दर्द दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं जिनके बारे में आगे जानेंगे।
1. सेब के सिरके का इस्तेमाल करें
फंगल इन्फेक्शन के कारण नाखून में दर्द हो रहा है, तो सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेब के सिरके में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। नाखून का दर्द दूर करने के लिए 1 कप पानी में आधा कप सिरका मिलाएं। पैर के नाखून को 20 मिनट तक इस मिश्रण में डुबोकर रखें। इस तरह से आपको नाखून के दर्द से छुटकारा मिलेगा।
2. अजवाइन के तेल का इस्तेमाल करें
पैर के नाखून में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए अजवाइन के तेल का इस्तेमाल करें। अजवाइन के तेल की कुछ बूंदों को नारियल तेल के साथ मिलाएं। तेल को हल्का गरम कर लें। फिर इस मिश्रण को पैर के नाखून पर लगाकर छोड़ दें। रातभर के लिए भी तेल को लगाकर छोड़ सकते हैं। अजवाइन के तेल के संपर्क में आने से नाखून का दर्द धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा चलने के कारण दर्द पैर में है दर्द? ऐसे करें पैरों की मालिश, जल्द मिलेगा आराम
3. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
एलोवेरा जेल में एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। नाखून में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस नाखून में दर्द है उस पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें। कुछ लोगों को ताजे जेल से रैशेज या खुजली की समस्या भी होती है। आप चाहें, तो बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4. हल्दी और नारियल का तेल का प्रयोग
नाखून का दर्द दूर करने के लिए हल्दी और नारियल तेल का इस्तेमाल करें। हल्दी और नारियल का तेल दोनों में ही एंटीफंगल गुण होते हैं। संक्रमण के कारण अगर पैर के नाखून में दर्द हो रहा है, तो चुटकी भर हल्दी में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर मिश्रण तैयार करें। नाखून का दर्द दूर करने के लिए हल्दी और नारियल के तेल का मिश्रण फायदेमंद होगा। इस मिश्रण को रात को लगाकर भी छोड़ सकते हैं।
5. दही का इस्तेमाल करें
नाखून में दर्द महसूस होने पर दही लगाएं। दही में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। नाखून में संक्रमण के कारण दर्द महसूस हो रहा है, तो नाखून पर दही लगाकर छोड़ दें। दही की ठंडी तासीर, दर्द को कम कर देगी। नाखून के आसपास सूजन और संक्रमण को कम करने के लिए दही फायदेमंद रहेगा।
ऊपर बताए इन 5 उपायों की मदद से नाखून में होने वो दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।