नहाने के बाद ड्राई हो जाते हैं होंठ, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Dry Lips After Shower: क्‍या आपके होंठ भी नहाने के बाद ड्राई हो जाते हैं? अगर हां तो जानें ड्राई ल‍िप्‍स के कारण और कुछ आसान घरेलू उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
नहाने के बाद ड्राई हो जाते हैं होंठ, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Dry Lips After Shower: कुछ लोगों को नहाने के बाद अपने होंठ ज्‍यादा ड्राई महसूस होते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। नहाने के बाद ज्‍यादा गर्म पानी के इस्‍तेमाल से होंठों की त्‍वचा में रूखापन आ सकता है। ज्‍यादा गर्म पानी के संपर्क में आने से होंठों की नमी कम हो जाती है और होंठ फटने लगते हैं। जो लोग चेहरे पर साबुन का इस्‍तेमाल करते हैं उन्‍हें भी ड्राई ल‍िप्‍स की समस्‍या हो सकती है। नहाने के बाद होंठों पर ऑयल या ल‍िप बॉम न लगाने के कारण भी होंठ ड्राई नजर आते हैं। आप भी ऐसी समस्‍या का सामना कर रहे हैं, तो च‍िंता न करें। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय ज‍िसकी मदद से ड्राई ल‍िप्‍स की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।

1. नार‍ियल का तेल- Coconut Oil For Lips 

coconut oil for lips

नहाने के बाद होंठ रूखे हो गए हैं, तो नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल करें। नार‍ियल तेल में फैटी एस‍िड होता है। होंठों को कोमल बनाने के ल‍िए इस तेल को होंठों पर कभी भी लगा सकते हैं। होंठों के ल‍िए अरंडी का तेल, जैतून का तेल भी फायदेमंद माना जाता है। 

2. खीरा- Cucumber For Dry Lips

होंठों को हाइड्रेट रखना है, तो गर्म‍ियों में खीरे का इस्‍तेमाल करें। खीरे की पतली स्‍लाइस काट लें। फ‍िर स्‍लाइस को ठंडा करने के ल‍िए फ्रि‍ज में रख दें। जब खीरे की स्‍लाइस ठंडी हो जाए, तो उसे होंठों पर अप्‍लाई करें। ड‍िहाइड्रेशन के कारण भी होंठों की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इस स्‍थ‍ित‍ि में भी खीरे का सेवन फायदेमंद माना जाता है। खीरा खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है।

3. एलोवेरा- Aloe Vera For Dry Lips Treatment 

ड्राई ल‍िप्‍स की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा का ताजा जेल होंठों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। गर्म‍ियों में ड्राई और फटे होंठों का इलाज करने के ल‍िए एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है।

4. गुलाब की पंखुड़ि‍यां- Rose Petals For Dry Lips

dry lips treatment in hindi

होंठों की त्‍वचा ड्राई हो रही है, तो गुलाब की पंखुड़ि‍यों का इस्‍तेमाल करें। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इससे इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद म‍िलती है। गुलाब की पंखुड़ि‍यों को सुखाकर पीस लें। जो पाउडर बने उसे शहद या एलोवेरा जेल के साथ म‍िक्‍स करके होंठों पर लगाएं। इससे फटे और रूखे होंठों की समस्‍या दूर होगी।

इसे भी पढ़ें- होंठो को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए करें ये 5 घरेलू उपाय   

5. बादाम का तेल- Almond Oil For Dry Lips 

ड्राई ल‍िप्‍स का इलाज करने के ल‍िए बादाम के तेल को होंठों पर लगाएं। रातभर के ल‍िए बादाम के तेल को लगाकर रख सकते हैं। नहाने से पहले होंठों पर थोड़ा सा बादाम का तेल लगा लें। ऐसा करने से नहाने के दौरान होंठों की नमी बनी रहेगी और होंठ ड्राई नहीं होंगे। बादाम के तेल में व‍िटाम‍िन-ई होता है। यह होठों को ड्राई होने से बचाता है।  

इन 5 उपायों की मदद से नहाने के बाद ड्राई ल‍िप्‍स की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए पूनम रोज लगाती हैं मैंगो पल्‍प, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Disclaimer