नाखूनों के आसपास की त्वचा हो गई काली? इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें ये कालापन

नाखूनों के आसपास मौजूद त्‍वचा में नजर आ रहा कालापन दूर हो सकता है अगर समय पर आप इसका इलाज कर लें। प‍िगमेंटेशन को घरेलू उपचार से ठीक क‍िया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नाखूनों के आसपास की त्वचा हो गई काली? इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें ये कालापन


Dark Skin Around Nails: क्‍या आपके नाखूनों के आसपास की त्‍वचा का रंग बदल गया है? अगर हां, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आपने गौर क‍िया होगा, कुछ लोगों में हाथ-पैरों के नाखूनों के आसपास की त्‍वचा काली नजर आती है। अगर आपकी त्‍वचा का भी यही हाल है, तो यह लेख अंत तक पढ़ें। हमारे हाथ-पैरों की त्‍वचा नाजुक होती है। केम‍िकल्‍स के संपर्क में आने से त्‍वचा के रंग में बदलाव आ सकता है। आजकल हैंड क्रीम का चलन बढ़ गया है। हैंड क्रीम और मॉइश्चराइजर में ढेरों ऐसे रसायन मौजूद होते हैं, तो त्‍वचा को खराब कर सकते हैं। इनके संपर्क में आने से नाखूनों के आसपास की त्‍वचा का रंग, सामान्‍य त्‍वचा के रंग से अलग द‍िखने लगता है। जो लोग दांत से नाखूनों को काटते हैं, उनकी त्‍वचा के ल‍िए यह आदत हान‍िकारक हो सकती है। नाखून को दांत से काटने, अंगूठा चूसने जैसी आदतों के कारण त्‍वचा की नमी कम हो जाती है। ऐसे में त्‍वचा ड्राई होने लगती है और क्‍यूट‍िकल्‍स काले नजर आने लगते हैं। पोषक तत्‍वों की कमी और ड‍िहाइड्रेशन के कारण भी नाखूनों के आसपास की त्‍वचा काली नजर आने लगती है। नाखूनों के आसपास बदले त्‍वचा के रंग को ठीक करने के ल‍िए कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को आगे व‍िस्‍तार से समझते हैं। 

1. नाखूनों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं एलोवेरा जेल- Aloe Vera Gel 

एलोवेरा जेल की मदद से प‍िगमेंटेशन की समस्‍या दूर होती है। नाखूनों के आसपास की त्‍वचा की रंगत बदल गई है, तो एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें। नाखून और आसपास की त्‍वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं। इस उपाय को रोज अपनाने से कुछ ही द‍िनों में फर्क देखने को म‍िलता है। एलोवेरा में एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं, ज‍िससे त्‍वचा को मुलायम बनाने में भी म‍दद म‍िलती है। 

इसे भी पढ़ें- नाखून के आसपास रूखी त्वचा का इलाज है एलोवेरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

2. नाखूनों पर लगाएं टमाटर स्‍क्रब- Tomato Scrub 

नाखूनों के आसपास प‍िगमेंटेशन नजर आ रहा है, तो टमाटर का इस्‍तेमाल करें। एक टमाटर काट लें। इसे नाखून और त्‍वचा पर रगड़ें। रातभर के ल‍िए रस को त्‍वचा पर लगाकर रखें। सुबह साफ पानी से त्‍वचा को धो लें। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है। यह एक तरह का एंटीऑक्‍सीडेंट है ज‍िससे एक्‍ने, प‍िगमेंटेशन आद‍ि की समस्‍या दूर होती है। त्‍वचा के टेक्‍सचर को सुधारने में टमाटर फायदेमंद माना जाता है।  

3. आलू के रस का इस्‍तेमाल करें- Potato Juice 

नाखूनों के आसपास की त्‍वचा पर आलू का रस लगाएं। आलू का रस लगाने से त्‍वचा साफ होती है। त्‍वचा का कालापन दूर होती है। आलू के रस को क्लींजिंग एजेंट के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। त्‍वचा की बदली रंगत को ठीक करने के ल‍िए, आलू के रस का इस्‍तेमाल नाखूनों के आसपास की त्‍वचा पर द‍िन में 2 बार कर सकते हैं। 

4. त्‍वचा पर लगाएं कच्‍चा दूध- Raw Milk  

raw milk benefits for nails

नाखून और उसके आसपास की त्‍वचा को कच्‍चे दूध से स्‍क्रब करें। कच्‍चे दूध में शहद म‍िलाकर त्‍वचा को स्क्रब करने से त्‍वचा का कालापन दूर होता है। कच्‍चे दूध से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और त्‍वचा का कालापन दूर होता है। कच्चे दूध में एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट मौजूद होता है। इसे बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड कहा जाता है। इससे त्‍वचा की रंगत साफ होती है।

5. नींबू से त्‍वचा को स्‍क्रब करें- Lemon Scrub  

नींबू से त्‍वचा को स्‍क्रब करें। नाखून के आसपास की त्‍वचा की रंगत को सुधारने के ल‍िए नींबू फायदेमंद माना जाता है। इसमें व‍िटाम‍िन-सी होता है। नींबू की स्‍लाइस काट लें और उसमें चीनी म‍िला लें। इस म‍िश्रण को नाखूनों पर रगड़ें। रोज इस उपाय को आजमाने से त्‍वचा का कालापन जल्‍दी दूर होता है। 

कच्‍चा दूध, नींबू, आलू का जूस, टमाटर, एलोवेरा आद‍ि का इस्‍तेमाल करके नाखूनों के आसपास की त्‍वचा का कालापन दूर कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

जोड़ों के दर्द से रहते हैं परेशान? घर पर बनाकर पिएं ये खास काढ़ा, मिलेगी राहत

Disclaimer