अक्सर कुछ सब्जियों या खाने की महक ऐसी होती है, जो हाथों पर रह जाए, तो अच्छी नहीं लगती। इसके अलावा कुछ चीजों की महक या गंध आसानी से हाथों को पानी या साबुन से धुलने पर भी नहीं जाती है। अब जैसे यदि आप प्याज काटते हैं या फिर लहसुन छीलते हैं, तो इसकी तीखी महक हाथ धोने के बाद भी उंगलियों में रह जाती है। इस तरह हाथों से बदबू आना कोई भी पसंद नहीं करता है, तो आप ऐसी स्थिति में हाथों की गंध को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाएं।
नमक से हाथों को रगड़ें
अगर आपने प्याज काटे हैं या फिर आम खाया है, तो हाथों से इनकी महक आसानी से नहीं जाती। इसलिए आप ऐसा करने पर नमक को अपने हाथों में रगड़ें और प्याज या अन्य किसी महक को हाथों से दूर करें। आपको बस थोड़ा सा नमक हाथों में लेकर रब करना है। आपके हाथों से गंध चुटकियों में दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: शरीर के बढ़ते तापमान की वजह से हो सकता है हीट स्ट्रेस, जानें बॉडी हीट को कम करने के घरेलू उपाय
टॉप स्टोरीज़
नींबू
हाथों की बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू का उपयोग भी कर सकते हैं। क्योंकि खट्टे फलों में एक सुखद और मजबूत गंध होती है, जो किसी अन्य महक को दूर कर सकती है। आप इसके लिए एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें और इसे अपने हाथों पर रगड़ें। यह सभी प्रकार की गंध को देर कर देगा।
टूथपेस्ट
वैसे तो टूथपेस्ट आपके दांतों की चमक और मुंह की बदबू को दूर करता है, लेकिन आप इसे हाथों की गंध से छुटकारा पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको अपनी हाथेली में आधा चम्मच से भी कम टूथपेस्ट लेना है और फिर उसे अपने हाथों और उंगलियों के बीच रब करें और धो लें। आप जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़ें: मच्छर के काटने पर राहत पाने में मददगार है इन 3 तरीकों से केले के छिलके का इस्तेमाल
सिरका और बेकिंग सोडा
सिरका या बेकिंग सोडा भी आपके हाथों की गंध को दूर कर सकता है। जैसे कि प्याज, लहसुन, तेल या फिर मछली की बदबू के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट बनाएं और हाथों पर रगड़ें। इसके बाद आप अपने हाथों को पानी से धो लें सारी महक दूर हो जाएगी।
कॉफी
नमक की तरह आप प्याज या लहसुन जैसी महक को हाथों से दूर करने के लिए कॉफी पाउछर को हाथों में रब करें। कॉफी साबुन के मुकाबले जल्दी ही इस महक को दूर कर देगी।
Read More Article on Home Remedies In Hindi