हर व्यक्ति घने, मुलायम और चमकदार बाल चाहता है। आपके बाल अगर रूखे और बेजान दिखते हैं तो आपके लुक को प्रभावित करते हैं। हो सकता है आपने इन्हें मुलायम करने के लिए बहुत से शैंपू या कंडीशनर ट्राई कर रहे हों। लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा हो। चाहे आपके बाल छोटे हों या फिर बड़े अगर आप इन्हें नरम और मुलायम करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपचार आपकी मदद कर सकते हैं। वैसे भी रूखे और बेजान बाल काफी जल्दी उलझते भी हैं और वह काफी डल दिखने लगते हैं। अगर आप इन बालों से निजात पा कर अच्छे बाल पाना चाहते हैं तो आपको रसोई में ही काफी सारे उपचार के तरीके मिल जायेंगे। आप चाहें तो इन निम्न तरीकों को भी अपना सकते हैं।
1. अंडे की जर्दी और पानी का मिश्रण (Egg Yolk Pack)
- अंडे की जर्दी का प्रयोग ड्राई हेयर के लिए एक चमत्कार का काम करता है। यह आपके बालों को मॉइस्चराइज रखता है।
- इस मिश्रण को बनाने के लिए आप को दो अंडे लेने हैं और जर्दी को सफेद भाग से दूर कर लेना है।
- अब इन अंडों में थोड़ा सा पानी भी मिला लें और इसे तब तक मिक्स करते रहें जब तक यह अच्छे से फूल न जाए।
- इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगा लें और आधा घंटा इंतजार करें।
- अब अंडे की स्मेल से बचने के लिए ठंडे पानी से ही सिर धोएं।
इसे भी पढ़ें- शैम्पू में इन 5 चीजों को मिलाकर लगाने से मिलेगा दोगुना फायदा, दूर होगी रूखे-बेजान बालों की समस्या
टॉप स्टोरीज़
2. शहद और वेजिटेबल ऑयल का मिश्रण (Honey With Vegetable Oil)
- पेस्ट बनाने के लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर दें।
- अब आपका एक चिपचिपा पेस्ट बन कर तैयार है।
- अब इसे एक मास्क के रूप में अपने बालों में लगा दें।
- 15 मिनट के बाद अपने सिर को धो लें।
शैंपू कर लें ताकि सारा चिपचिपापन निकल सकें। शहद की मॉइश्चराइजिंग गुण आपके ड्राई बालों को सॉफ्ट करेगा और यह मास्क आपके बालों को कंडीशनर करने में भी मदद करेगा।
3. अंडा, शहद और दही का मास्क (Honey With Curd)
अंडे में प्राकृतिक ऐसे फैट और प्रोटीन मौजूद होते हैं जो आपके बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। दही आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करती है। शहद भी आपके बालों को ड्राइनेस से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
- इसके लिए आपको दो अंडों को फेंटना है।
- अब इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलायें।
- एक स्मूथ पेस्ट बन जाने तक इसे मिक्स करते रहें।
- इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।
- 20 मिनट के बाद अपने सिर को ठंडे पानी से धो लें।
4. एवोकाडो और केले का हेयर मास्क (Avocado Hair Mask)
अगर आपको मॉइश्चर अपने बालों में बिलकुल लॉक करना है तो आपको एवोकाडो का प्रयोग जरूर करना है। वहीं केला आपके बालों की लोच क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।
- इसे बनाने के लिए एक केले और एवोकाडो को मैश कर लें ताकि यह मिश्रण गांठों से रहित हो सके।
- अब इसे अपने सिर पर लगा लें
- आधे घंटे तक लगा रहने दें।
- इसके बाद सिर ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- एप्पल साइडर विनेगर से बाल धोने पर मिल सकते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे करना चाहिए इसका प्रयोग
5. बीयर का मास्क (Beer Mask)
यह जान कर आपको थोड़ा अजीब लगेगा। लेकिन बीयर आपके बालों के लिए काफी कंडीशनिंग हो सकती है।
- इस मास्क को बनाने के लिए आपको बीयर में दो मग पानी मिक्स कर लेना है।
- अब अपने बालों को शैंपू से धो लें और अच्छे से सूखा लें।
- सूखने के बाद बालों में यह बीयर का स्प्रे छिड़क लें।
- इसे लगाने के बाद दुबारा से सिर धोने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपको प्राकृतिक रूप से बाल सूखने का इंतजार करना होगा।
यह घरेलू उपाय आपके बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करेंगी और आपके बालों को ड्राई नहीं रहने देंगी।